नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 475 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 268 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 17,776 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,111 करोड़ रुपये थी। यानि पिछली तिमागी के मुकाबले इसमें 4 गुना बढ़त दर्ज हुई है।
हालांकि इससे पिछली तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में सभी सेग्मेंट में गिरावट देखने को मिली है। मार्च में खत्म हुए तिमाही के मुकाबले जून में खत्म हुई तिमाही में प्रॉफिट 62 प्रतिशत गिरा है। वहीं आय में 26 प्रतिशत की और एबिटडा में 59 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के लिये ये लगातार दूसरी तिमाही रही जब मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई। बिक्री में भी पिछली तिमाही के मुकाबले 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
नतीजों के बाद मारुति ने कहा कि उसके पहली तिमाही के नतीजों पर कोविड की दूसरी लहर का असर देखने को मिला है। कंपनी के मुताबिक भले ही पिछले साल की पहली तिमाही के मुताबिक सभी सेग्मेंट मे तेज बढ़त देखने को मिली है, लेकिन पिछली तिमाही की स्थितियां काफी अलग थीं और उनका इस साल के तिमाही नतीजों से तुलना सही नहीं होगी। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में बिक्री 2019 जून तिमाही में दर्ज हुई रिकॉर्ड बिक्री से काफी नीचे रही हैं। कंपनी ने जानकारी दी कि तिमाही के दौरान उसने कुल 3,53,614 वाहन बेचे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,08,095 इकाई रही। वहीं इस दौरान कंपनी ने 45,519 वाहनों का निर्यात किया।
यह भी पढ़ें: बैंकों में 5 लाख तक जमा रकम होगी इंश्योर्ड