Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी के मुनाफे में हुई 47.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी

तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी के मुनाफे में हुई 47.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी इंडिया का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 47.46 प्रतिशत उछलकर 1,744.5 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की उच्च श्रेणी के मॉडल की बिक्री अच्छी रही।

Manish Mishra
Published on: January 25, 2017 15:01 IST
तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी के मुनाफे में हुई 47.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी, बिक्री में भी आया 3.5 फीसदी का उछाल- India TV Paisa
तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी के मुनाफे में हुई 47.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी, बिक्री में भी आया 3.5 फीसदी का उछाल

नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 47.46 प्रतिशत उछलकर 1,744.5 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की उच्च श्रेणी के मॉडल की बिक्री अच्छी रही। बिक्री और संवर्धन पर खर्च कम रहा तथा लागत कम रखने में मिली सफलता से मुनाफा बढ़ा है। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले साल इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,183 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़ें : इस सरकारी स्कीम में हर महीने 2000 रुपए जमा कर बन सकते हैं करोड़पति, पेंशन भी मिलेगी, अकाउंट खोलने का यह है तरीका

परिचालन से होने वाली आय में हुई 13.06 फीसदी की बढ़ोतरी

  • बयान के अनुसार अक्‍टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही में परिचालन से उसकी कुल आय 19,173.1 करोड़ रुपए रही जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 16,957.6 करोड़ रुपए थी। यह वृद्धि 13.06 प्रतिशत रही।
  • आलोच्य तिमाही में मारुति कारों की बिक्री पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 3,87,251 इकाई रही।
  • इसमें से 30,748 कारों का निर्यात किया गया।

तिमाही परिणाम पर टिप्पणी करते हुये MSI ने कहा

कंपनी की उच्च श्रेणी कारों की बिक्री अधिक रहने, बिक्री और मार्केटिंग खर्चों में कमी, लागत कम करने के प्रयास और परिचालन से हटकर अन्य आय बढ़ने से मुनाफा बढ़ने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें : FY15 में जमा हुए कुल व्‍यक्तिगत इनकम टैक्स का 11% एक ही व्यक्ति पर बकाया, सरकार ने नाम का नहीं किया खुलासा

  • कंपनी ने कहा है, हालांकि इस दौरान उपभोक्ता जिंस के दाम बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के प्रतिकूल रुख से इस पर आंशिक असर पड़ा है।
  • अप्रैल से दिसंबर 2016 की नौ माह की अवधि में कंपनी की कारों की कुल बिक्री 11,54,164 वाहनों की रही जो कि एक साल पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा है।
  • इस दौरान कंपनी ने 92,291 कारों का निर्यात किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement