Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति ने खोला 100वां नेक्‍सा शोरूम, वित्त वर्ष 2017 तक आउटलेट्स की संख्‍या हो जाएगी 250

मारुति ने खोला 100वां नेक्‍सा शोरूम, वित्त वर्ष 2017 तक आउटलेट्स की संख्‍या हो जाएगी 250

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना 100वां नेक्‍सा शोरूम ठाणे में खोला है। कंपनी का लक्ष्‍य अगले साल इनकी संख्‍या बढ़ाकर 250 करना है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 23, 2016 11:59 IST
मारुति ने खोला 100वां नेक्‍सा शोरूम, वित्त वर्ष 2017 तक आउटलेट्स की संख्‍या हो जाएगी 250
मारुति ने खोला 100वां नेक्‍सा शोरूम, वित्त वर्ष 2017 तक आउटलेट्स की संख्‍या हो जाएगी 250

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना 100वां नेक्सा शोरूम मुंबई के उपनगरीय इलाके ठाणे में खोला है। कंपनी ने अपने इस प्रीमियम बिक्री व सेवा प्रदान करने वाले शोरूम की शुरुआत छह महीने पहले ही की थी। कंपनी इस शोरूम में फिलहाल एस क्रॉस व बलेनो मॉडल की बिक्री ही कर रही है।

यह भी पढ़ेंं

मारुति ने 12,000 रुपए तक बढ़ाई कार की कीमतें, ऑल्टो से लेकर बलेनो तक सभी के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख आर एस कल्‍सी ने 100वें नेक्सा शोरूम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने नेक्सा शोरूम की संख्या अगले वित्त वर्ष में बढ़ाकर 250 करेगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि कंपनी रिलेशनशिप मैनेजर्स की संख्या दो गुना करने का विचार कर रही है। मौजूदा समय में 2,500 शोरूम हैं, जिसे कंपनी 5000 तक करने की योजना बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि वर्ष 2020 तक उसकी कुल बिक्री में 15 फीसदी हिस्सा नेक्सा का होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के ऐसे बिक्री केंद्रों की संख्या फिलहाल 100 है और बीते छह महीने में उसकी कुल बिक्री में इनका योगदान 10 फीसदी रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि भविष्य में नेक्स बिक्री केंद्रों का कुल बिक्री में योगदान 15 फीसदी होगा, जो कि 2020 तक लगभग तीन लाख वाहन के बराबर रहेगा।

नेक्सा मारुति की सबसे बड़ी पहल है, जिसके जरिये कंपनी का वर्ष 2020 तक हर साल 20 लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य है। कंपनी अपेक्षा करती है कि इस वित्त वर्ष के आखिर यानि 31 मार्च 2015 तक नेक्‍सा शोरूम की संख्या 150 हो जाएगी। कंपनी की नेक्सा डीलरशिप की संख्या अगले पांच साल में लगभग 400 करने की योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement