Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paisa Quick : अक्‍टूबर में Maruti की बिक्री में मामूली गिरावट तो रॉयल एनफील्‍ड की बिक्री 33% बढ़ी

Paisa Quick : अक्‍टूबर में Maruti की बिक्री में मामूली गिरावट तो रॉयल एनफील्‍ड की बिक्री 33% बढ़ी

कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की वाहन बिक्री अक्‍टूबर में मामूली गिरावट के साथ 1,33,793 इकाई की रही। दूसरी तरफ, रॉयल एनफील्ड की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी।

Manish Mishra
Updated : November 01, 2016 15:15 IST
Paisa Quick : अक्‍टूबर में Maruti की बिक्री में मामूली गिरावट तो रॉयल एनफील्‍ड की बिक्री 33% बढ़ी
Paisa Quick : अक्‍टूबर में Maruti की बिक्री में मामूली गिरावट तो रॉयल एनफील्‍ड की बिक्री 33% बढ़ी

नई दिल्‍ली।  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की वाहन बिक्री अक्‍टूबर में मामूली गिरावट के साथ 1,33,793 इकाई की रही। एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 1,34,209 कारें बेची थी। कंपनी के बयान के अनुसार, अक्‍टूबर में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,23,764 वाहन बेचे, जबकि 10,029 कारों का निर्यात किया गया। एक साल पहले इसी महीने में घरेलू बाजार में बेचे वाहनों की तुलना में यह संख्या 2.2 प्रतिशत अधिक रही।

यह भी पढ़ें : नए मॉडल्‍स लाने की तैयारी में है Tata Motors, तीसरी बड़ी कंपनी बनने का रखा लक्ष्य

कंपनी के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (मार्केटिंग और सेल्‍स) आरएस कलसी ने कहा

Maruti Suzuki की कारों के लिये अक्‍टूबर के दौरान मांग मजबूत बनी रही। सियाज, एस क्रास और अर्टिगा की खुदरा बिक्री मांग अच्छी रही। इसके साथ ही ब्रेजा और बलेनो ने भी हमारी स्थिति सकारात्मक बनाए रखी।

पिछले साल के मुकाबले 44 फीसदी बढ़ी मारुति की बिक्री

  • कलसी के अनुसार, जहां तक अगस्त से अक्‍टूबर के त्यौहारी मौसम की बात है, मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस दौरान पिछले साल के मुकाबले करीब 14 प्रतिशत बढ़ी है।
  • छोटी कारों में उसकी ऑल्‍टो और वैगन आर की बिक्री अक्‍टूबर में 9.8 प्रतिशत घटकर 33,929 कारों की रही।
  • कॉम्पैक्ट श्रेणी में उसकी स्विफ्ट, एस्टीलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो की बिक्री 1.8 प्रतिशत घटकर 50,116 इकाइयों की रही।
  • एक साल पहले अक्‍टूबर में इस वर्ग में 51,048 कारों की बिक्री हुई थी।
  • मारुति के यूटिलिटी वाहनों में जिप्सी, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रास और कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा की बिक्री 90.9 प्रतिशत बढ़कर 18,008 पर पहुंच गई।
  • एक साल पहले अक्‍टूबर में इनकी 9,435 कारें बिकी थी।

अक्‍टूबर में Maruti  कारों का निर्यात 23.7 प्रतिशत घटकर 10,029 इकाई रह गया। पिछले साल अक्‍टूबर में 13,146 Maruti कारों का निर्यात किया गया था।

यह भी पढ़ें : Ford की नई एंडेवर और Skoda की कोडिएक में है मुकाबला, जानिये कौन सी है बेहतर दमदार SUV

रॉयल एनफील्ड की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी

  • आयशर मोटर्स के दुपहिया वाहन डिविजन, रॉयल एनफील्ड की अक्‍टूबर माह की बिक्री पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 33 प्रतिशत उछलकर 59,127 तक पहुंच गई।
  • आयशर मोटर्स ने BSE को भेजी जानकारी में कहा कि अक्‍टूबर 2015 में उसने 44,522 दुपहिया वाहन बेचेे।
  • घरेलू बाजार में अक्‍टूबर 2016 में उसने 58,369 दुपहिया बेचे जबकि एक साल पहले घरेलू बाजार में 44,138 दुपहिया बिके थे।
  • अक्‍टूबर के दौरान रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का निर्यात 95 प्रतिशत बढ़कर 748 इकाई पर पहुंच गया।
  • पिछले साल अक्‍टूबर में उसने 384 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement