Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget Impact: टाटा के बाद मारुति ने 34 हजार तक बढ़ाई कारों की कीमत, अल्टो हुई 1,441 रुपए महंगी

Budget Impact: टाटा के बाद मारुति ने 34 हजार तक बढ़ाई कारों की कीमत, अल्टो हुई 1,441 रुपए महंगी

टाटा के बाद मारुति की कारें आज से महंगी हो गई हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने अपनी कारों की कीमतों में 34,494 तक का इजाफा कर दिया है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: March 03, 2016 14:55 IST
Budget Impact: टाटा के बाद मारुति ने 34 हजार तक बढ़ाई कारों की कीमत, अल्टो हुई 1,441 रुपए महंगी- India TV Paisa
Budget Impact: टाटा के बाद मारुति ने 34 हजार तक बढ़ाई कारों की कीमत, अल्टो हुई 1,441 रुपए महंगी

नई दिल्ली। टाटा और मर्सिडीज बैन्ज के बाद मारुति की कारें आज से महंगी हो गई हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने अपनी कारों की कीमतों में 34,494 तक का इजाफा कर दिया है। आम बजट में कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाए जाने के बाद कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले एक मार्च को टाटा ने अपनी गाड़ियों के दाम 35,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की थी। वहीं हुंडई भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी में है।

इंफ्रास्ट्रक्चर सेस से महंगी हुई कारें

2016-17 के आम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के प्रस्ताव से मारुति ने 1441 से 34494 रुपए तक अपनी कारें महंगी करने का फैसला किया है। हालांकि मारुति सुजुकी ने कहा, ‘सिआज एसएचवीएस और एरटिगा एसएचवीएस जैसे स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल इंफ्रा सेस से बाहर हैं, इसलिए इन मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा.’ मारुति की गाड़ियों की कीमत 2.54 लाख से 11.69 लाख रुपए के बीच है।

तस्वीरों में देखिए एस-क्रॉस

Maruti Suzuki scross premia

indiatv-paisa-scross1Maruti Suzuki scross premia

indiatv-paisa-scross2Maruti Suzuki scross premia

indiatv-paisa-scross5Maruti Suzuki scross premia

indiatv-paisa-scross4Maruti Suzuki scross premia

indiatv-paisa-scross3Maruti Suzuki scross premia

टाटा की कारें 2,000 से 35,000 रुपए तक हो गईं महंगी

टाटा मोटर्स की कारें महंगी हो गई हैं, कंपनी ने इंफ्रा सेस की वजह से पैसेंजर कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने आज अपनी पैसेंजर कारों के दाम 35,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने 2016-17 के बजट में कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है। हुंडई मोटर इंडिया ने इससे पहले अपनी कारों की कीमतें 3000 से 80,000 रुपए तक बढ़ाने की बात कही थी, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement