Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति करेगी 2017-18 में 4500 करोड़ रुपए खर्च, पेटीएम को इस साल 4.5 अरब ट्रांजैक्‍शन की उम्मीद

मारुति करेगी 2017-18 में 4500 करोड़ रुपए खर्च, पेटीएम को इस साल 4.5 अरब ट्रांजैक्‍शन की उम्मीद

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय के लिए 4500 करोड़ रुपए की राशि तय की है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 27, 2017 20:23 IST
मारुति करेगी 2017-18 में 4500 करोड़ रुपए खर्च, पेटीएम को इस साल 4.5 अरब ट्रांजैक्‍शन की उम्मीद
मारुति करेगी 2017-18 में 4500 करोड़ रुपए खर्च, पेटीएम को इस साल 4.5 अरब ट्रांजैक्‍शन की उम्मीद

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय के लिए 4500 करोड़ रुपए की राशि तय की है। एमएसआई के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस साल (2017-18) के लिए पूंजीगत व्यय 4500 करोड़ रुपए रखा गया है।

उन्होंने बताया कि यह रकम मशीनें बदलने, शोध एवं विकास (आरएंडडी), विपणन पहलों समेत विभिन्न गतिविधियों पर खर्च की जाएगी। भार्गव ने कहा कि केवल आरएंडडी पर ही कंपनी की 700-1000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। पूंजीगत व्यय का कुछ हिस्सा बिक्री एवं सेवा नेटवर्क के वास्ते जमीन अधिग्रहण पर भी खर्च किया जा सकता है। एमएसई ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 3,500 करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित किया था।

पेटीएम को इस साल 4.5 अरब लेन-देन की उम्मीद 

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के समर्थन वाली पेटीएम को चालू वित्त वर्ष में चार अरब लेन-देन होने की उम्मीद है। वह देश में डिजिटल भुगतान में जबर्दस्त उछाल से उत्साहित है।

नोएडा की इस कंपनी ने पिछले साल 1.5 अरब लेन-देन दर्ज किए थे। यह कंपनी मोबाइल-वॉलेट और ई-कॉमर्स पोर्टल चलाती है। पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, हमने उल्लेखनीय वृद्धि देखी है और इस साल भी हमें कई गुना वृद्धि के साथ 4.5 अरब लेन-देन पहुंचने की आशा है। इस वृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्से का श्रेय दूसरी श्रेणी एवं उसके बाद के शहरों को जाता है।

उन्होंने कहा कि जयपुर, सोनीपत, विजयवाड़ा, विशाखापट्नम और दुर्गापुर में कंपनी की तेजी से वृद्धि हो रही है। मार्च, 2017 तक पेटीएम मोबाइल-वॉलेट उपयोग करने वालों की संख्या 21.8 करोड़ थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement