नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री 12.2 फीसदी बढ़कर 1,32,211 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 1,17,864 इकाई रही थी। इस अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,19,931 कारों की रही जो अगस्त 2015 की 1,19,931 कारों की बिक्री से 12.3 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि ऑल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री इस अवधि में 5.8 फीसदी घटकर 35,490 इकाई रही जो पिछले साल इसी दौरान 37,665 थी। उसकी कॉम्पैक्ट कार श्रेणी में बिक्री 9.9 फीसदी इजाफा हुआ और यह अगस्त में 45,579 कारें रहीं जो पिछले साल 41,461 कार थीं। इस श्रेणी में उसके स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो जैसे मॉडल हैं। कंपनी की सेडान श्रेणी में भी बिक्री 5.9 प्रतिशत घटकर 2,986 कार रही जो अगस्त 2015 में 3,172 कार थी। वहीं युटिलिटी सेक्टर में उसकी बिक्री दोगुना बढ़कर 16,806 वाहन रही जो अगस्त 2015 में 7,836 इकाई थी।
इस अवधि में कंपनी के निर्यात में 10.8 फीसदी बढ़ोतरी हुई और उसने कुल 12,280 वाहनों का निर्यात किया जबकि अगस्त 2015 में यह आंकड़ा 11,083 वाहन का था। इस महीने में कंपनी ने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की भी 25 इकाइयों की बिक्री की।