Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति की बिक्री जून में 13.9 फीसदी घटी, कल-पुर्जा बनाने वाले संयंत्र में आग लगने से पड़ा असर

मारुति की बिक्री जून में 13.9 फीसदी घटी, कल-पुर्जा बनाने वाले संयंत्र में आग लगने से पड़ा असर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री जून माह में 13.9 फीसदी घटकर 98,840 इकाई रही, जो जून 2015 में 1,14,756 थी।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 01, 2016 14:39 IST
मारुति की घरेलू बिक्री जून में 10.2 फीसदी घटी, कल-पुर्जा बनाने वाले संयंत्र में आग लगने से पड़ा असर
मारुति की घरेलू बिक्री जून में 10.2 फीसदी घटी, कल-पुर्जा बनाने वाले संयंत्र में आग लगने से पड़ा असर

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री (निर्यात और घरेलू मिलाकर) जून माह में 13.9 फीसदी  घटकर 98,840 इकाई रही, जो जून 2015 में 1,14,756 थी। समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में भी कंपनी की बिक्री 10.2 फीसदी घटकर 92,133 इकाई रही, जो जून 2015 में 1,02,626 इकाई थी। एमएसआई ने कहा, कंपनी की प्रमुख कल-पुर्जा आपूर्तिकर्ता, सुब्रॉस के संयंत्र में आग लगने के कारण जून 2016 के दौरान उत्पादन बाधित रहने के बावजूद बिक्री बढ़ी। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में उत्पादन नुकसान की भरपाई कर ली जाएगी।

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि अल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों के खंड में बिक्री 19.3 फीसदी घटकर 27,712 इकाई रह गई, जो पिछले महीने 34,336 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि जून के महीने में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो जैसे कॉम्पैक्ट खंड में भी बिक्री 12.5 फीसदी घटकर 39,971 इकाई रही, जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 45,701 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में 2,068 कॉम्पैक्ट सेडान डीजायर टूर की बिक्री हुई, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 28.5 फीसदी कम रही।

जून के महीने में मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 24.3 फीसदी घटकर 2,800 इकाई रही। जिप्सी, ग्रांड विटारा,  अर्टिगा, एस-क्रॉस और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा समेत अन्य यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 75.5 फीसदी बढ़कर 9,708 इकाई रही। समीक्षाधीन अवधि में ओम्नी और ईको वैन की बिक्री 5.6 फीसदी घटकर 9,874 इकाई रही। एमएसआई ने कहा कि जून महीने में निर्यात 44.7 फीसदी घटकर 6,707 इकाई रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 12,130 इकाई थी। अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी ने कहा कि इसकी कुल बिक्री 2.1 फीसदी बढ़कर 3,48,443 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में घरेलू बाजार में बिक्री 5.4 फीसदी बढ़कर 3,22,340 इकाई रही, जो 2015-16 की इसी अवधि में 3,05,694 इकाई थी।

हुंडई की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री जून में सात फीसदी बढ़कर 55,713 इकाई रही। एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 52,062 वाहनों की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में हुंडई ने पिछले महीने 39,806 वाहन बेचे, जो पिछले साल जून महीने में हुई 36,300 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 9.7 फीसदी है। समीक्षाधीन अवधि में हुंडई का निर्यात आंशिक रूप से बढ़कर 15,907 इकाई रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 15,762 इकाई था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement