नई दिल्ली। आम बजट 2018 के संसद में पेश होने से पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकि के जनवरी के बिक्री आंकड़े जारी हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के दौरान मारुति की बिक्री में करीब 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मारुति के नए मॉडल्स की जबरदस्त मांग है जिस वजह से जनवरी के दौरान कंपनी की गाड़ियों की सेल में इजाफा देखने को मिला है। हालांकि मिनी सेग्मेंट की अल्टो और वेगनआर गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी के मुताबिक इस साल जनवरी में मारुति ने कुल 1,51,351 गाड़ियों की सेल की है, 2017 के जनवरी के दौरान मारुति ने 144396 गाड़ियों की बिक्री की थी। इस साल हुई कुल सेल में 140600 गाड़ियों की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 10751 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ है।
मारुति के मुताबिक मिनी सेग्मेंट यानि ऑल्टो और वेगनआर की सेल में मिलाकर 12 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, इन दोनो मॉडल्स की जनवरी में कुल 33316 गाड़ियों की सेल हुई है जबकि पिछल साल के जनवरी में 37928 गाड़ियों की सेल हुई थी।
हालांकि कॉम्पेक्ट सेग्मेंट यानि स्विफ्ट, सिलेरियो, इग्निस, बलेनो, डियाज और टूअर एस की मिलाकर सेल देखें तो 67,868 गाड़ियों की सेल हुई है जबकि 2017 के जनवरी में कॉम्पेक्ट सेग्मेंट में 55817 गाड़ियों की सेल हुई थी। इसी तरह युटिलिटी सेग्मेंट में देखें तो जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा की मिलाकर 20693 गाड़ियों की सेल हुई है जबकि 2017 के जनवरी में युटिलिटी सेग्मेंट में 16313 गाड़ियों की सेल हुई थी।