Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति ने 75 हजार से ज्यादा बलेनो को किया रिकॉल, डिजायर के फ्यूल फिल्टर में भी गड़बड़ी

मारुति ने 75 हजार से ज्यादा बलेनो को किया रिकॉल, डिजायर के फ्यूल फिल्टर में भी गड़बड़ी

मारुति सुजुकी की बलेनो और डिजायर में गड़बड़ियां पाई गईं है। इसके कारण कंपनी ने 75,419 बलेनो को रिकॉल करने का फैसला किया है। डिजायर में भी पाई गई गड़बड़ी।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 27, 2016 14:16 IST
Airbag Problem: मारुति ने 75 हजार से ज्यादा बलेनो को किया रिकॉल, डिजायर के फ्यूल फिल्टर में भी गड़बड़ी
Airbag Problem: मारुति ने 75 हजार से ज्यादा बलेनो को किया रिकॉल, डिजायर के फ्यूल फिल्टर में भी गड़बड़ी

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की मंहगी हैचबैक कार बलेनो और सेडान डिजायर में गड़बड़ी पाई गई है। इसके कारण कंपनी ने 75,419 बलेनो को रिकॉल करने का फैसला किया है। इनके एयरबैग सॉफ्टवेयर में खामियां है। दूसरी ओर फ्यूल फिल्टर बदलने के लिए 1,961 डिजायर भी वापस ली जाएंगी। कंपनी सभी कंज्यूमर्स को बलेनो में एयरबैग सॉफ्टवेयर और डिजायर में खराब फ्यूल फिल्टर मुफ्त में रिप्लेस या अपग्रेड करके देगी। इससे पहले मारुति ने 20,427 एस-क्रॉस कारों को रिकॉल किया था। इन कारों के ब्रेक पार्ट्स में खराबी पाई गई हैं।

अगस्त 2015 से मई 2016 के दौरान बेची गई बलेनो होंगी रिकॉल 

मारुति सुजुकी ने 75,419 बलेनो को रिकॉल करने का फैसला किया है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल शामिल है। कंपनी 3 अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के दौरान बेची गई कारों को रिकॉल करके एयरबैग सॉफ्टवेयर ठीक करेगी। इनमें से 15,995 डीजल वाली बलेनो का उत्पादन 3 अगस्त 2015 और 22 मार्च 2016 को किया गया है। रिकॉल में 17,231 एक्सपोर्ट की हुई कारें भी शामिल हैं। इसके अलावा 1961 डीजल डिजायर को रिकॉल किया जाएगा। कंपनी ग्राहकों को खुद संपर्क करेगी। रिकॉल की प्रक्रिया 31 मई 2016 से शुरू की जाएगी।

तस्वीरों में देखिए कार

baleno

baleno-6baleno

baleno-4baleno

baleno-3baleno

baleno-2baleno

baleno-5baleno

baleno 1baleno

एस-क्रॉस मॉडल की 20,427 कारों को रिकॉल

इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एस-क्रॉस मॉडल की 20,427 कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने कहा है इन कारों के ब्रेक का एक पुर्जा बदलने की जरूरत है। कंपनी कार स्वामियों को इसके लिए मुफ्त सर्विस देगी। कंपनी ने इसे रिकॉल नहीं माना है। उसके बयान में कहा गया है कि 20 अप्रैल 2015 से 12 फरवरी 2016 के बीच बने वाहनों में जरूरत के मुताबिक खराब हुए ब्रेक को संभावित तौर पर बदला जाएगा। बयान में कंपनी ने कहा है कि यह सर्विस अभियान एस-क्रॉस के दोनों संस्करणों के लिए होगा और खराब पुर्जे की जांच एवं बदलाव का काम पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement