Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति को Q1 में हुआ 1486 करोड़ रुपए का मुनाफा, बेचीं 3.48 लाख कारें

मारुति को Q1 में हुआ 1486 करोड़ रुपए का मुनाफा, बेचीं 3.48 लाख कारें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का वित्‍त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 23 फीसदी बढ़कर 1,486.2 करोड़ रुपए हो गया है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 26, 2016 15:54 IST
मारुति सुजुकी को Q1 में हुआ 1486 करोड़ रुपए का मुनाफा, तीन महीने में बेचीं 3.48 लाख कारें- India TV Paisa
मारुति सुजुकी को Q1 में हुआ 1486 करोड़ रुपए का मुनाफा, तीन महीने में बेचीं 3.48 लाख कारें

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का वित्‍त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 23 फीसदी बढ़कर 1,486.2 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के इतिहास में यह अब तक का सबसे बेहतरीन तिमाही लाभ बताया जा रहा है। ऐसा मैटेरियल कॉस्‍ट घटने और नॉन-ऑपरेटिंग इनकम बढ़ने की वजह से हुआ है।

वित्‍त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1208.1 करोड़ रुपए था। चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री 12.1 फीसदी बढ़कर 14,654.5 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 13,078.3 करोड़ रुपए थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि उच्‍च टर्नओवर, मैटेरियल कॉस्‍ट में कमी, उच्‍च नॉन-ऑपरेटिंग इनकम और कम मूल्‍यह्रास की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने कहा कि विदेशी विनिमय दर का मुनाफे पर कुछ हद तक प्रतिकूल प्रभाव रहा।

कंपनी ने अप्रैल-जून 2016 तिमाही में 3,48,443 वाहनों की बिक्री है, जो कि पिछले साल की तुलना में 2.1 फीसदी ज्‍यादा है। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,22,340 वाहनों की बिक्री की है, जो 5.4 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 26,103 वाहनों का निर्यात किया।

कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून 2016 तिमाही के पहले दो माह की वृद्धि दर 10.2 फीसदी रही, लेकिन कंपनी के प्रमुख वेंडर की फैक्‍ट्री में आग लग जाने की वजह से जून 2016 में कंपनी की बिक्री पर असर पड़ा। कंपनी ने कहा कि इस दौरान हुए बिक्री नुकसान को कंपनी आगे आने वाली तिमाहियों में पूरा कर लेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement