Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दूसरे माडलों में भी आटो गियर शिफ्ट प्रौद्योगिकी लाएगी मारुति

दूसरे माडलों में भी आटो गियर शिफ्ट प्रौद्योगिकी लाएगी मारुति

आटो गियर शिफ्ट प्रौद्योगिकी वाले वाहन बिकने से उत्साहित मारुति सुजुकी की योजना घरेलू बाजार में बिकने वाले और माडलों में यह प्रौद्योगिकी शामिल करने की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 08, 2016 19:35 IST
आटो गियर शिफ्ट टेक्‍नोलॉजी पर फोकस करेगी मारुति, जल्‍द ही इस तकनीक के साथ लॉन्‍च होंगे नए मॉडल्‍स- India TV Paisa
आटो गियर शिफ्ट टेक्‍नोलॉजी पर फोकस करेगी मारुति, जल्‍द ही इस तकनीक के साथ लॉन्‍च होंगे नए मॉडल्‍स

नई दिल्ली। आटो गियर शिफ्ट टेक्‍नोलॉजी वाले एक लाख से अधिक वाहनों की बिक्री से उत्साहित मारुति सुजुकी इंडिया की योजना घरेलू बाजार में बिकने वाले और माडलों में यह तकनीक शामिल करने की है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के कार्यकारी निदेशक सी वी रमन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, कुल मिलाकर, इसका उद्देश्य टू-पैडल प्रौद्योगिकी का विस्तार करना है ताकि ग्राहकों के लिए वाहन चलाना आसान बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें- Count on US: भारतीय बाजार पर मारुति का दबदबा कायम, टॉप-10 लिस्ट में 6 मॉडल शामिल

एजीएस, सीवीटी व एटी जैसी टू-पैडल प्रौद्योगिकी की मदद से गियर को दस्ती रूप से बदलने की जरूरत समाप्त होती है। उन्होंने कहा, इस समय हमारे चार माडलों में एजीएस प्रौद्योगिकी है। हम एजीएस, सीवीटी व एटी जैसे टु पैडल प्रौद्योगिकी अन्य माडलों में भी लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने वाहनों में एजीएस प्रौद्योगिकी डेढ साल पहले पेश की थी। हमारी एकीकृत बिक्री में इनका हिस्सा एक लाख इकाइयों से अधिक हो गया है।

यह भी पढ़ें- फ्यूल का टेंशन नहीं, ये हैं 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें

मारुति ने फरवरी 2014 में सेलेरिया में एजीएस प्रौद्योगिकी पेश की। उसके बाद आल्टो के10, वैगनआर और स्टिंग्रे तथा डीजायर में भी यह प्रौद्योगिकी पेश की गयी। कंपनी ने बाद में अपनी कुछ महंगी कारों में कंटीनुअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन और आटो मैटिक ट्रांसमिशन प्रौद्योगिकी भी पेश की।

यह भी पढ़ें- अप्रैल में मारुति सुजुकी की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा, ब्रेजा सहित सभी SUV की सेल्स तीन गुना बढ़ी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement