Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो की लॉन्‍च, 4.99 से 8.11 लाख रुपए है कीमत

मारुति ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो की लॉन्‍च, 4.99 से 8.11 लाख रुपए है कीमत

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख से लेकर 8.11 लाख रुपए होगी।

Abhishek Shrivastava
Updated on: October 26, 2015 14:23 IST
मारुति ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो की लॉन्‍च, 4.99 से 8.11 लाख रुपए है कीमत- India TV Paisa
मारुति ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो की लॉन्‍च, 4.99 से 8.11 लाख रुपए है कीमत

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। बलेनो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से लेकर 8.11 लाख रुपए होगी। इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई आई20, होंडा जैज और फॉक्‍सवैगन पोलो से होगा।

यह वाहन कंपनी के मानेसर (हरियाणा) संयंत्र में बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मारुति और इसके भागीदारों ने इस माॅडल के विकास पर 1060 करोड़ रुपए का निवेश किया है। एस क्राॅस के बाद नेक्सा शोरूम पर बिकने वाला यह दूसरा वाहन होगा। इसमें मनोरंजन के लिए एप्‍पल का कारप्ले लगा है। एप्‍पल की इस प्रणाली वाली यह देश की पहली कार है। मारुति सुजुकी की ये नई हैचबैक चार मॉडल सिग्‍मा, डेल्‍टा, जेटा और अल्‍फा में उपलब्ध होगी। साथ ही ये कार 7 रंगों में मिलेगी। Baleno की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क Nexa के जरिये की जाएगी। मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि बलेनो का डीज़ल वेरिएंट 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल वेरिएंट 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

इस प्रीमियम हैचबैक में LED के साथ रियर कॉम्बिनेशन लैंप, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ORVM और बंपर लगाया गया है। बलेनो के बेस वेरिएंट सिग्‍मा में सिर्फ सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिग्‍मा के अलावा बाकी वेरिएंट में रिमोट कीलेस इंट्री, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM, ऑटोमेटिक एसी और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सिर्फ जेटा और अल्‍फा वेरिएंट में मल्टी इंफॉर्मेशन स्पीडोमीटर डिस्प्ले (TFT कलर के साथ) उपलब्ध है।

बलेनो में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट (जेटा और अल्‍फा) में फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

डायमेंशन:

– लंबाई: 3,995mm

– चौड़ाई: 1,745mm

– ऊंचाई: 1,500mm

– व्हीलेबस: 2,520mm

– ग्राउंड क्लियरेंस: 180mm

– बूट कैपेसिटी: 355-लीटर

मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल

– सिग्‍मा: 4.99 लाख रुपए

– डेल्‍टा: 5.71 लाख रुपए

– डेल्टा (CVT): 6.76 लाख रुपए

– जेटा: 6.31 लाख रुपए

– अल्‍फा: 7.01 लाख रुपए

डीज़ल

– सिग्‍मा: 6.16 लाख रुपए

– डेल्‍टा: 6.81 लाख रुपए

– जेटा: 7.41 लाख रुपए

– अल्‍फा: 8.11 लाख रुपए

यह भी पढ़ें

सुजुकी के लिए मारुती बनी कमाई का जरिया, 15 साल में 6.6 गुना बढ़ा रॉयल्‍टी भुगतान

नई कार का बजट तय करते समय इन पांच बातों का रखें ख्याल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement