नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का टॉप एंड मॉडल डीजल संस्करण में पेश किया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस मॉडल का दाम दिल्ली में एक्स शोरूम 8.39 लाख रुपए है।
It’s Really Easy: गियर बदलने का झंझट नहीं, ये हैं 2015 में लॉन्च हुईं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली 5 कारें
इसके साथ ही डिजायर पहली ऐसी डीजल कार और कंपनी के पोर्टफोलियो में चौथी कार हो गई है, जिसमें एजीएस टेक्नोलॉजी लगी है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने भारत में सेलेरियो के साथ पहली बार एजीएस टेक्नोलॉजी पेश की थी। फिलहाल उसके ऑल्टो के10 और वैगन आर मॉडलों में भी यह टेक्नोलॉजी लगी है। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कल्सी ने कहा कि एजीएस दो पेडल वाली टेक्नोलॉजी है, जिसमें ग्राहक सुविधाजनक तरीके से ड्राइविंग कर सकता है। विशेषरूप से भीड़भाड़ वाले शहरों में। उन्होंने बताया कि यह सुविधा बेहद आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध कराया गया है और इसमें ईंधन दक्षता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया गया है।
एनबीसीसी को दिसंबर में 8,523 करोड़ रुपए के ठेके मिले
सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने बताया कि उसे पिछले महीने 8,523 करोड़ रुपए के ठेके मिले हैं। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे कुल 8,523 करोड़ रुपए का कारोबार दिसंबर में हासिल हुआ है। एनबीसीसी के अनुसार कुल ठेके में से 8,195 करोड़ रुपए परियोजना प्रबंधन परामर्श से संबद्ध है, जबकि 328 करोड़ रुपए इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण कारोबार से जुड़ा है। कंपनी को नवंबर में 192.74 करोड़ रुपए का अनुबंध मिला था।