Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति की कारें हुई महंगी, कंपनी ने 1500 से 20,000 रुपए तक बढ़ाए दाम

मारुति की कारें हुई महंगी, कंपनी ने 1500 से 20,000 रुपए तक बढ़ाए दाम

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने चुनिंदा मॉडल की कीमतों में 1,500 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी कर दी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : August 01, 2016 17:02 IST
Now Pay More: मारुति की कारें हुई महंगी, कंपनी ने 1500 से 20,000 रुपए तक बढ़ाए दाम
Now Pay More: मारुति की कारें हुई महंगी, कंपनी ने 1500 से 20,000 रुपए तक बढ़ाए दाम

नई दि‍ल्‍ली। मारुति की कार खरीदने जा रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने चुनिंदा मॉडल की कीमतों में 1,500 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी कर दी है। कंपनी ने कहा है कि‍ सबसे ज्‍यादा बढ़ोत्‍तरी वि‍टारा ब्रीजाऔर हैचबैक कार बलेनो की कीमतों में की गई है। कंपनी के मुताबिक वि‍टारा ब्रीजा के विभिन्‍न वैरिएंट की कीमतों में 20 हजार रुपए तक की बढ़ोत्‍तरी हुई है। वहीं बलेनो के वैरिएंट 10 हजार रुपए तक महंगे हो गए हैं। कंपनी ने कहा है कि बढ़ी हुई कीमतें तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।

Auto This Week: मारुति जल्दी ही भारत में लॉन्च करेगी जिम्नी

मारुति सुजुकी की बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी

देश सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी है। इस साल जुलाई में कंपनी ने 1.37 लाख वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1.21 लाख वाहनों की बिक्री की थी। जुलाई में सबसे अधिक इजाफा यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट (वि‍टारा ब्रीजा, एस क्रॉस, अर्टि‍गा) में दर्ज की गई। इस दौरान यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 151 फीसदी बढ़कर 17 हजार यूनिट्स हो गई जो पिछले साल 6,916 यूनिट्स थी।

मारुति सुजुकी ने लॉन्‍च की नई गाड़ी ‘सुपर कैरी’, देश के केवल तीन शहरों में बिकेगी

Maruti लॉन्‍च करेगी ये 5 बेहतरीन मॉडल

Maruti cars

ignisIndiaTV Paisa

swift (1)IndiaTV Paisa

baleno (2)IndiaTV Paisa

vitara (3)IndiaTV Paisa

swift-2018IndiaTV Paisa

छोटी कारों की बिक्री घटी, कॉम्पैक्ट कारों का दिखा जलवा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और वैगन आर समेत मिनी सेगमेंट की कारों की बिक्री 7.2 फीसदी घटकर 35,051 यूनिट्स रही जो पिछले साल के इसी महीने में 37,752 यूनिट्स थी। जुलाई 2016 के दौरान स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर और बलेनो समेत काम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 4.1 फीसदी बढ़कर 50,362 यूनिट्स हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 48,381 यूनिट्स थी। वहीं कॉम्पैक्ट सीडान डिजायर टुअर की बिक्री 9.2 फीसदी घटकर 3,059 यूनिट्स हो गई जो जुलाई 2015 में 3,370 यूनिट्स थी। जुलाई माह में मध्यम आकार के सीडान सियाज की बिक्री दोगुनी बढ़कर 5,162 यूनिट्स हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement