Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिसंबर में मारुति की बिक्री ने खाया गोता, ऑल्‍टो और वैगनआर की सेल्‍स 15 फीसदी घटी

दिसंबर में मारुति की बिक्री ने खाया गोता, ऑल्‍टो और वैगनआर की सेल्‍स 15 फीसदी घटी

मारु‍ति सुजुकी के लिए 2016 का आखिरी महीना किसी बुरे स्‍वप्‍न जैसा ही रहा। वैगनआर और ऑल्‍टो की बिक्री में इस महीने 15.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : January 01, 2017 14:59 IST
दिसंबर में मारुति की बिक्री ने खाया गोता, ऑल्‍टो और वैगनआर की सेल्‍स 15 फीसदी घटी
दिसंबर में मारुति की बिक्री ने खाया गोता, ऑल्‍टो और वैगनआर की सेल्‍स 15 फीसदी घटी

नई दिल्‍ली। देश की नंबर 1 कार निर्माता कंपनी मारु‍ति सुजुकी के लिए 2016 का आखिरी महीना किसी बुरे स्‍वप्‍न जैसा ही रहा। कंपनी की दो सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार वैगनआर और ऑल्‍टो की बिक्री में इस महीने 15.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं घरेलू बाजार में कंपनी की कारों की बिक्री में 4.4 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी की कुल बिक्री भी दिसंबर में 1 फीसदी गिर गई है।

मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर, 2016 की बिक्री 1,17,908 इकाई रही, जो कि पिछले साल के मुकाबले 1 फीसदी कम है। कंपनी ने इससे एक साल पहले दिसंबर में 1,19,149 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 4.4 प्रतिशत के नुकसान से 1,06,414 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,11,333 इकाई रही थी।

यह भी पढ़े: नोटबंदी का मारुति सुजुकी पर पड़ा बुरा असर, अक्‍टूबर-नवंबर के दौरान बिक्री 20 प्रतिशत घटी

 तस्‍वीरों में देखिए मारुति इग्निस

Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-1Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-2Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-7Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-6Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-4Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-3Maruti suzuki Ignis

29 फीसदी गिरी डिजायर टूर की बिक्री

कंपनी की मिनी सेगमेंट की दो मशहूर कारों आल्टो तथा वैगन आर के लिए भी यह महीना बेहद खराब रहा। इनकी बिक्री 15.3 प्रतिशत घटकर 31,527 इकाई रह गई जो एक साल पहले समान महीने में 37,234 इकाई रही थी।

वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज और बलेनो की बिक्री 8.6 प्रतिशत घटकर 47,354 इकाई से 43,295 इकाई रह गई। माह के दौरान कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टूर की बिक्री 29.2 प्रतिशत घटकर 2,559 इकाई रह गई, जबकि मध्यम आकार की सियाज की बिक्री 30.6 प्रतिशत बढ़कर 3,711 इकाई पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े: मारुति 13 जनवरी को भारतीय बाजार में उतारेगी प्रीमियम हैचबैक इग्निस, देश के 115 शहरों में होगी बिक्री

यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस तथा कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 75.3 प्रतिशत बढ़कर 16,072 पर पहुंच गई। कंपनी की वैन ओमनी तथा ईको की बिक्री 17.1 प्रतिशत घटकर 9,224 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2015 में 11,122 इकाई रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement