Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मार्च में मारुति और हुंडई की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि

मार्च में मारुति और हुंडई की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि

मार्च का महीना ऑटो कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से बेहतर रहा है। देश की टॉप टू पैसेंजर कार निर्माता कंपनियों की बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 01, 2016 19:57 IST
वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मार्च में मारुति, महिंद्रा और हुंडई की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि
वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मार्च में मारुति, महिंद्रा और हुंडई की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि

नई दिल्‍ली। मार्च का महीना ऑटो कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से बेहतर रहा है। देश की टॉप टू पैसेंजर कार निर्माता कंपनियों की मार्च में बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कारों के साथ ही देश में कमर्शियल वाहनों, ट्रेक्‍टर और टू-व्‍हीलर की बिक्री भी बढ़ी है।

मारुति की बिक्री में 16 फीसदी का जोरदार इजाफा 

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की मार्च महीने में कुल बिक्री 15.9 फीसदी बढ़कर 1,29,345 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान महीने में 1,11,555 यूनिट थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 14.6 फीसदी बढ़कर 1,18,895 युनिट पर पहुंच गई, जो मार्च, 2015 में 1,03,719 यूनिट थी। कंपनी ने बयान में बताया कि मार्च में अल्‍टो और वैगन आर की बिक्री 8.7 फीसदी घटी है। वहीं स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो की बिक्री माह के दौरान 20.9 फीसदी बढ़ी है। डिजायर टूर की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी है। सेडान सियाज की बिक्री 28.9 फीसदी बढ़कर 5,480 यूनिट रही। यूटिलिटी वाहनों मसलन जिप्सी, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, एस क्रॉस, कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री दोगुना से अधिक बढ़कर 6,218 से 13,894 यूनिट पर पहुंच गई।

हुंडई की बिक्री में रिकार्ड 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी

हुंडई मोटर इंडिया की मार्च माह की बिक्री 3.4 फीसदी बढ़कर 51,452 यूनिट रही। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 49,740 युनिट रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 4.2 फीसदी बढ़कर 41,201 युनिट रही, जो मार्च, 2015 में 39,525 युनिट थी। हुंडई मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी क्रेटा, इलाइट, आई20 और ग्रैंड आई10 मॉडलों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से बिक्री का यह आंकड़ा हासिल कर पाई है।

महिंद्रा की बिक्री 17 फीसदी बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में बिक्री 17 फीसदी बढ़ी है। इस अवधि में कंपनी ने कुल 52,718 वाहन बेचे, पिछले साल की इसी अवधि में 45,124 वाहन बेचे गए थे। एमएंडएम के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटोमोबाइल) प्रवीण शाह ने बताया कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद मार्च में कुल 17 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष में 6 फीसदी की वृद्धि दर प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है।

अशोक लेलैंड की बिक्री 31 फीसदी बढ़ी  

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की मार्च माह की बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 16,702 यूनिट रही, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 12,754 यूनिट रही थी। कंपनी ने कहा कि उसके भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री माह के दौरान 32 फीसदी बढ़कर 13,240 यूनिट रही। वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 3,462 यूनिट रही।

एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी 

कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट की मार्च माह की ट्रैक्टर बिक्री 27.9 फीसदी बढ़कर 5,403 यूनिट रही। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 4,223 ट्रैक्टर बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,327 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान महीने में 4,163 यूनिट रही थी।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी  

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मार्च माह की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 6,06,542 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल मार्च महीने में कंपनी ने 5,31,750 वाहन बेचे थे।  हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में उसकी बिक्री मामूली बढ़ोतरी के साथ 66,32,322 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 66,31,826 इकाई रही थी।

रॉयल एनफील्ड की 52 फीसदी बढ़ी 

रॉयल एनफील्ड की मार्च महीने की मोटरसाइकिल बिक्री 52 फीसदी बढ़कर 51,320 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 33,679 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 52 फीसदी बढ़कर 50,059 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 32,854 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 53 फीसदी बढ़कर 1,261 इकाई पर पहुंच गया। इससे पिछले साल के समान महीने में यह 825 इकाई रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement