Highlights
- रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज
- इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस भी हरे निशान में बंद
नई दिल्ली। दिग्गज स्टॉक्स में आई तेज खरीदारी की मदद से शेयर बाजार आज शुरुआती गिरावट से उबर कर हरे निशान में बंद हुआ है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 454 अंक की बढ़त के साथ 58,795 के स्तर पर और निफ्टी 121 अंक की बढ़त के साथ 17536 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं सरकारी बैंकों में आज दबाव रहा है।
क्यों आई शेयर बाजार में बढ़त
शेयर बाजार में आज की बढ़त दिग्गज स्टॉक्स में आई खरीदारी की वजह से देखने को मिली है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई। RIL निफ्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाला स्टॉक रहा है। वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस भी हरे निशान में बंद हुए हैं। ये देश की मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी 4 कंपनियां हैं, इसलिये इन स्टॉ़क्स में आई तेजी का सीधा असर प्रमुख इंडेक्स पर देखने को मिला। दिग्गज स्टॉक्स में आई खरीद की मदद से बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स निचले स्तरों से 650 अंक से ज्यादा के सुधार के साथ बंद हुआ।