नई दिल्ली। मौद्रिक समीक्षा से पहले शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक चढ़ गए हैं। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8230 के करीब पहुंचा है और सेंसेक्स 26850 के पार निकला है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 11410 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 11200 के ऊपर निकल गया है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त दिखी है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का पावर इंडेक्स भी 0.5 फीसदी बढ़ा है।
बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 17780 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 26863 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 27 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 8227 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान एसबीआई, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स डीवीआर, हीरो मोटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.2-0.75 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा, गेल और डॉ रेड्डीज 1.6-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में इमामी, बीईएल, बैंक ऑफ इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू एनर्जी सबसे ज्यादा 1.3-1 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एल्फाजियो, धनलक्ष्मी बैंक, ओरिएंट बेल, आर सिस्टम्स इंटरनेशनल और मैंगलोर केमिकल्स सबसे ज्यादा 15.25-5.5 फीसदी तक उछले हैं।
क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की घोषणा से ज्यादा अहम इन सवालों के जबाव
यस बैंक ने कहा, आर्थिक वृद्धि दर रह सकती है 8.1 फीसदी, मानसून के बेहतर रहने का पढ़ेगा असर