Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप लाइफ टाइम हाई पर, 107 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा

BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप लाइफ टाइम हाई पर, 107 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा

बंबई शेयर बाजार (BSE) पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैपेटालाइजेशन आज 107 लाख करोड़ रुपए के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava
Published : July 21, 2016 15:25 IST
BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप लाइफ टाइम हाई पर, 107 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा
BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप लाइफ टाइम हाई पर, 107 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा

मुंबई। बंबई शेयर बाजार (BSE) पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैपेटालाइजेशन आज 107 लाख करोड़ रुपए के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार में एक समय बंबई शेयर बाजार की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,07,00,756 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13 अप्रैल, 2015 को 106.85 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंचा था।

बंबई शेयर बाजार की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नवंबर, 2014 में 100 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया के 10 बड़े बाजारों में शामिल है, जबकि इसमें सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या के लिहाज से यह सबसे बड़ा बाजार है। वर्तमान में बीएसई में 2,400 से अधिक कंपनियां कारोबार करती हैं।

बीएसई के बेंचेमार्क सेंसेक्स में इस साल अब तक 6.88 फीसदी यानी 1,798.35 अंक की तेजी आ चुकी है। इस समय टीसीएस 4,90,538.04 करोड़ रुपए के साथ सबसे बड़ी बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 3,27,600.39 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक 3,11,811,40 करोड़ रुपए, आईटीसी 3,04,536.08 करोड़ और इंफोसिस 2,47,656.57 करोड़ रुपए का स्थान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement