Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कई भारतीयों ने किया है ब्रिटिश वर्जिन द्वीप में निवेश

कई भारतीयों ने किया है ब्रिटिश वर्जिन द्वीप में निवेश

पनामा दस्तावेजों की जांच करने वाले जांचकर्ताओं को पता चला है कि काफी निवेश ब्रिटेन की कर पनाहगाह कही जाने वाली ब्रिटिश वर्जिन द्वीप में किया गया है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 13, 2016 21:49 IST
कई भारतीयों ने किया है ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड में निवेश, टैक्‍स रिटर्न के बारे में सांझा नहीं की जानकारी
कई भारतीयों ने किया है ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड में निवेश, टैक्‍स रिटर्न के बारे में सांझा नहीं की जानकारी

नई दिल्ली। पनामा दस्तावेजों की जांच करने वाले जांचकर्ताओं को पता चला है कि इनमें से काफी निवेश ब्रिटेन की टैक्‍स पनाहगाह कही जाने वाली ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड में किया गया है। इन दस्तावेजों में कई भारतीयों के नाम सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नेतृत्व में सरकार द्वारा गठित विभिन्न एजेंसियों के समूह को दस्तावेजों की जांच से इनके ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड से जुड़े होने का पता चला है। इसके बाद ही इस संबंध में ब्रिटेन से कुछ सवालों के जवाब मांगने का फैसला किया गया है। यह जानकारी मौजूदा कर सूचना संधि के तहत मांगी जाएगी।

यह भी पढ़ें- पनामा दस्तावेज अब हुए ऑनलाइन उपलब्ध, 3.6 लाख लोगों के नामों का हुआ खुलासा

सीबीडीटी ने इस बारे में अपने अधिकारियों से कहा है कि वह ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड से संपर्क करने से पहले पूछताछ के लिए मजबूत मामला तैयार करें ताकि इस संबंध में जरूरी जानकारी जुटाई जा सके। कालेधन के मामलों और विदेशी जांच के विभिन्न मामलों में इस उत्तरी कैरेबियाई द्वीपीय देश का नाम कई बार सामने आया है।

आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच में इस द्वीप का नाम आया है। सूत्रों का कहना है कि पनामा दस्तावेजों में जिनके नाम सामने आए हैं उनमें से कई लोगों व इकाइयों ने अपने टैक्‍स रिटर्न में इन निवेशों के बारे में जानकारी दी है लेकिन कई और हैं जिन्होंने ऐसा नहीं किया है और अब कर विभाग उनकी जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें- खाताधारकों की सूचना के आदान-प्रदान में शामिल होगा पनामा, 2000 भारतीयों के हैं विदेशों में गुप्‍त खाते

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement