Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मूडीज़ रिपोर्ट के बाद बोले मनमोहन, अर्थव्यवस्था अभी मुश्किलों से बाहर नहीं निकली

मूडीज़ रिपोर्ट के बाद बोले मनमोहन, अर्थव्यवस्था अभी मुश्किलों से बाहर नहीं निकली

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मू‍डीज़ रेटिंग बढ़ने के बावजूद सरकार को इस भुलावे में नहीं आना चाहिए कि अर्थव्यवस्था संकट से बाहर आ गयी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : November 18, 2017 16:35 IST
मूडीज़ रिपोर्ट के बाद बोले मनमोहन, अर्थव्यवस्था अभी मुश्किलों से बाहर नहीं निकली
मूडीज़ रिपोर्ट के बाद बोले मनमोहन, अर्थव्यवस्था अभी मुश्किलों से बाहर नहीं निकली

नई दिल्‍ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि राजग सरकार को इस भुलावे में नहीं आना चाहिए कि अर्थव्यवस्था संकट से बाहर आ गयी है। मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढ़ाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने यह बात कही। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने भारत की साख बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी। साथ ही रेटिंग परिदृश्य सकारात्मक से स्थिर यह कहते हुए स्थिर श्रेणी में कर दिया है कि सुधारों से बढ़ते रिण संकट को स्थिर करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मूडीज ने वह किया है जो उन्हें करना चाहिए लेकिन हमें भुलावे में नहीं रहना चाहिए कि हम मुश्किलों से बाहर आ गये हैं। भारत में वृहत आर्थिक घटनाएं: नीति परिप्रेक्ष्यविषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार में सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत उद्देश्यपूर्ण दिशानिर्देश की जरूरत है ताकि देश 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि दर की ओर बढ़ सके जो सरकार स्वयं चाहती है। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंट टेरेसास कॉलेज, एर्नाकुलम ने आयोजित किया।

यह भी पढ़ेें: खाद्य तेलों पर सरकार ने बढ़ाया आयात शुल्‍क, किसानों और घरेलू कंपनियों को फायदा पहुंचाने का है मकसद

सिंह की टिप्पणी वित्त मंत्री अरूण जेटली के मूडीज के कदम पर दिये गये बयान के संदर्भ में आयी है। जेटली ने कल कहा था कि मूडीज द्वारा देश की साख 13 साल बाद बढ़ाया सरकार के आर्थिक सुधारों को देर से दी गयी मान्यता है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कच्चे तेल के दाम में वृद्धि को लेकर भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि इससे देश की राजकोषीय स्थितित प्रभावित हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमत अब 62 से 64 डालर प्रति बैरल है जो कुछ महीने पहले 40-45 डालर प्रति बैरल थी। इससे भुगतान संतुलन के साथ राजकोषीय स्थिति प्रभावित हो सकती है।जीएसटी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इसे बेवजह जल्दबाजी में लागू किया गया और नौकरशाही ने इसके लिये अच्छे से तैयारी नहीं की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement