Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विजय माल्या ने एक साल बाद खोला किंगफिशर एयरलाइंस बंद होने का राज, धन की कमी नहीं यह थी वजह

विजय माल्या ने एक साल बाद खोला किंगफिशर एयरलाइंस बंद होने का राज, धन की कमी नहीं यह थी वजह

विजय माल्या ने एक साल बाद बड़ा राज खोला है। माल्या ने ट्वीट के जरिए कहा है कि किंगफिशर एयरलाइंस के विमानों के खराब इंजन उसके बंद होने की एक प्रमुख वजह थी।

Ankit Tyagi
Updated : March 03, 2017 15:34 IST
विजय माल्या ने एक साल बाद खोला किंगफिशर एयरलाइंस बंद होने का राज, धन की कमी नहीं यह थी वजह
विजय माल्या ने एक साल बाद खोला किंगफिशर एयरलाइंस बंद होने का राज, धन की कमी नहीं यह थी वजह

नई दिल्ली। ब्रिटेन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक साल बाद बड़ा राज खोला है। माल्या ने ट्वीट के जरिए कहा है कि किंगफिशर एयरलाइंस के विमानों के खराब इंजन उसके बंद होने की एक प्रमुख वजह थी।

माल्या ने कहा कि प्रैट एंड विह्टनी (पीएंडडब्ल्यू) की एक समूह कंपनी पर किंगफिशर एयरलाइंस को खराब इंजनों की आपूर्ति करने के लिए कानूनी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े: माल्या ने कहा- राजनीतिक फुटबॉल बन गया हूं, सीबीआई पर दीवानी मामले को आपराधिक मामले में बदले का लगया आरोप

माल्या ने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि,

प्रैट एंड विह्टनी विमान इंजनों की डीजीसीए द्वारा जांच कराए जाने से अचंभित नहीं हूं। किंगफिशर एयरलाइंस भी दुर्भाग्य से खराब इंजनों की वजह से बंद हो गई।

यह भी पढ़े: सरकार ने विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें की तेज, ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का किया अनुरोध

पीएंडडब्ल्यू  पर दर्ज कराया है मामला

  • माल्या ने कहा कि हमने पीएंडडब्ल्यू समूह की आईएई पर मामला दर्ज कराया है।
  • यह मामला किंगफिशर को खराब इंजनों की आपूर्ति करने के एवज में मुआवजा पाने के लिए दायर किया गया है।
  • इस संबंध में पीएंडडब्ल्यू प्रवक्ता की ओर से कोई बयान नहीं मिल सका है।
  • विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में परिचालन में प्रयुक्त कुछ एयरबस 320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के इंजनों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
  • डीजीसीए ने ऐसे इंजन वाले 21 विमान और 320- एयर बसों की जांच के विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
  • ये विमान और एयरबस इंडिगो और गो एयर कंपनी में सेवांए दे रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement