Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महिंद्रा ने लॉन्‍च की नई SUV नूवोस्‍टार, 7.35 लाख रुपए से शुरू है कीमत

महिंद्रा ने लॉन्‍च की नई SUV नूवोस्‍टार, 7.35 लाख रुपए से शुरू है कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपनी नई एसयूवी नूवोस्‍पोर्ट को लॉन्‍च कर दिया है। इस नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी कार को सब 4 मीटर रेंज में पेश किया गया है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 04, 2016 20:57 IST
महिंद्रा ने लॉन्‍च की नई SUV नूवोस्‍टार, 7.35 लाख रुपए से शुरू है कीमत
महिंद्रा ने लॉन्‍च की नई SUV नूवोस्‍टार, 7.35 लाख रुपए से शुरू है कीमत

नई दिल्‍ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपनी नई एसयूवी नूवोस्‍पोर्ट को लॉन्‍च कर दिया है। इस नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी कार को सब 4 मीटर रेंज में पेश किया गया है। इसे कंपनी की कम लोकप्रिय क्‍वांटो का नया अवतार बताया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 7.35 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम मुंबई) है, जो 9.76 लाख रुपए तक है।

आकर्षक स्‍पोर्टी डिजाइन में पेश नूवोस्‍पोर्ट में नए फ्रंट फेसिया, ब्लैक बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट का इस्‍तेमाल किया गया है। इसमें 1.5 लीटर का थ्री सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन लगा है, जो 100 पीएस और 240 नएम का टॉर्क देता है। इसमें बेहतर एनवीएच के लिए टीयूवी 300 की तरह ही डुअल मास फ्लायव्‍हील लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि नूवोस्‍पोर्ट 17.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

देखिए ऑटोएक्‍सपो में लॉन्‍च हुए महिंद्रा के वाहनों को

Mahindra @ auto expo

e20-1 e20

e2o e20

xuv XUV Aero

sanyong SsangYong Tivoli

blazo Blazo

e-varito e-Verito

नूवोस्‍पोर्ट में स्‍टीयरिंग माउंटेड बटन, एवीएन टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एलॉय व्‍हील्‍स और टिल्‍ट स्‍टीयरिंग एडजस्‍टीबिलटी तथा डुअल ग्रे व ब्‍लैक लैदर अपहोलेस्‍ट्री दी गई है। एबीएस और डुअल एयरबैग एन4 ग्रेड में ऑप्‍शनल है, जबकि अन्‍य ग्रेड में यह लगे हुए हैं। फ्यूल की बचत के लिए केयूवी100 की तरह इसमें भी पीडब्ल्यूआर और ईसीओ मोड की पेशकश की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement