Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 Results: महिंद्रा का लाभ 20% घटकर रहा 849 करोड़, अडाणी पावर को हुआ 634.64 करोड़ रुपए का मुनाफा

Q4 Results: महिंद्रा का लाभ 20% घटकर रहा 849 करोड़, अडाणी पावर को हुआ 634.64 करोड़ रुपए का मुनाफा

महिंद्र एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 14,035.16 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 13,307.88 करोड़ रुपए थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 29, 2019 19:14 IST
Mahindra & Mahindra Q4 PAT dips 20 pc to Rs 849 cr
Photo:MAHINDRA & MAHINDRA

Mahindra & Mahindra Q4 PAT dips 20 pc to Rs 849 cr

मुंबई। घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2018-19 की चौथी तिमाही में 19.85 प्रतिशत घटकर 848.81 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बुधवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में उसे 1,059.09 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

महिंद्र एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 14,035.16 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 13,307.88 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 10.1 प्रतिशत बढ़कर 4,796.04 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,356.01 करोड़ रुपए था। 

आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 53,614 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 49,444.99 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 5 रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 8.50 रुपए (170 प्रतिशत) का लाभांश देने की सिफारिश की है। 

अडाणी पावर को हुआ 634.64 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

निजी क्षेत्र की अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2019 को समाप्त चौथी तिमाही में 634.64 करोड़ रुपए हो गया। मुख्य रूप से कंपनी की आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 653.25 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। 

अडाणी पावर की कुल आय 2018-19 की मार्च तिमाही में बढ़कर 8,077.89 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,161.19 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 984.40 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 2,102.95 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 26,361.63 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 21,093.43 करोड़ रुपए थी। 

पीएफसी का शुद्ध लाभ ढाई गुना बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में ढाई गुना बढ़कर 2,117.56 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की आय बढ़ने से मुख्य रूप से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी को 796 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। पीएफसी का एकल आधार पर कारोबार 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,702.64 करोड़ रुपए रहा 

जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,254.96 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में पीएफसी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 6,952.92 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 4,386.76 करोड़ रुपए था। इस दौरान पीएफसी का कुल कारोबार बढ़कर 28,851.29 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 25,980.25 करोड़ रुपए रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement