नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी केयूवी100 (एस101) का अनावरण किया। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 15 जनवरी 2016 को लॉन्च किया जाएगा। इस नई कार का निर्माण कंपनी के पुणे में चाकन स्थित प्लांट में किया जा रहा है। कंपनी इस नए मॉडल के जरिये हुंडई आई10, फोर्ड फीगो और मारुती सुजुकी वैगन आर खरीदने वाले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इस मॉडल के जरिये कंपनी ऑटो सेक्टर में एक नई कैटेगरी माइक्रो एसयूवी की भी शुरुआत करेगी।
रफ्तार के मामले में ये हैं की टॉप-5 डीजल कारें
Top 5 Fastest Diesel Cars
Top 5 Fastest Diesel Cars
ford figo aspire
hyundai verna
VOLKSWAGEN vento
VOLKSWAGEN Polo
hyundai i20 elite
इसे नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें नया इंजन एम फाल्कन लगाया गया है। इस इंजन को कंपनी ने अपने आरएंडडी सेंटर पर खुद विकसित किया है। पेट्रोल इंजन, 1.2लीटर एम फाल्कन जी80 की 82बीएचपी की पावर क्षमता और 114 एनएम का टॉर्क है। वहीं 1.2लीटर एम फाल्कन डी75 डीजल इंजन का अधिकतम पावर आउटपुट 77 बीएचपी और 190 एनएम का टॉर्क है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन गोयनका ने कहा कि केयूवी 100 की कीमत 4 लाख रुपए से 5.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।
महिंद्रा केयूवी100 चार वैरिएंट में आएगी और यह पेट्रोल व डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी। मिनी कॉम्पैक्ट एसयूवी के एंट्री लेवल वैरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) एक स्टैंडर्ड फीचर होगा। कंपनी ने बताया कि बॉलीवूड अभिनेता वरुण धवन केयूवी100 के ब्रांड अंबेस्डर होंगे। महिंद्रा केयूवी100 की बुकिंग शनिवार से पूरे देश में सभी महिंद्रा डीलर्स के यहां शुरू की जाएगी। इसकी बिक्री 15 जनवरी 2016 से शुरू होगी। महिंद्रा ने इस साल कुल नौ प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की थी। अभी तक कंपनी कुल 7 नए प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है और केयूवी100 आठवां प्रोडक्ट होगा।