नई दिल्ली। खुद से चलाने के लिए किराये पर कार देने वाली कंपनी जूमकार ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ करार किया है। इसके तहत कंपनी दिल्ली में अपने मंच पर 100 इलेक्ट्रिक कारों की पेशकश करेगी, जो महिंद्रा की ‘ई20 प्लस’ कारें होंगी। महिंद्रा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली इकाई है। कंपनी का कहना है कि इस साझेदारी से साफ और स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों के प्रसार में मदद मिलेगी।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश बाबू ने यहां पत्रकारों से कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए महिंद्रा प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में सार्वजनिक परिवहन, साझेदारी या निजी वाहनों के क्षेत्र में अधिक स्वीकार योग्य बनाना है।
इस समझौते के तहत शामिल की जाने वाली गाड़ियों के फाइनेंस के लिए जूमकार और महिंद्रा फाइनेंस के बीच समझौता हुआ है।