Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इलेक्ट्रिक वाहनों के दूसरे चरण के टेंडर में बोली लगाएगी महिंद्रा, 9500 इलेक्ट्रिक वाहनों की होनी है खरीद

इलेक्ट्रिक वाहनों के दूसरे चरण के टेंडर में बोली लगाएगी महिंद्रा, 9500 इलेक्ट्रिक वाहनों की होनी है खरीद

प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह EESL को इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति के लिए दूसरे चरण की निविदा में बोली लगाएगी।

Manish Mishra
Published on: November 24, 2017 16:38 IST
इलेक्ट्रिक वाहनों के दूसरे चरण के टेंडर में बोली लगाएगी महिंद्रा, 9500 इलेक्ट्रिक वाहनों की होनी है खरीद- India TV Paisa
इलेक्ट्रिक वाहनों के दूसरे चरण के टेंडर में बोली लगाएगी महिंद्रा, 9500 इलेक्ट्रिक वाहनों की होनी है खरीद

मुंबई प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह सार्वजनिक कंपनी एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) को इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति के लिए दूसरे चरण की निविदा में बोली लगाएगी। यह निविदा 9,500 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मांगी जाएगी। म​हिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम EESL टेंडर के दूसरे चरण के लिए बोली लगाएंगे।

पहले चरण में 500 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति होने के बाद ही दूसरे चरण के लिए ऑर्डर जारी किया जाएगा। गोयनका ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण की क्षमता को बढ़ाकर 2019 के आखिर तक 5000 इकाई करेगी।

इस बीच कंपनी ने कहा है कि वह ऐप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली फर्म उबर के साथ काम करने पर विचार करेगी। इसके तहत देश के कई शहरों में उबर के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती की संभावना तलाशी जाएगी। कंपनी इससे पहले इस बारे में ओला से गठजोड़ कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : नई लॉन्‍च हुई SUV जीप कंपास के एयर बैग में निकली गड़बड़ी, फिएट क्रिसलर ने रिकॉल की 1,200 यूनिट्स

यह भी पढ़ें : नियो के नाम से टाटा लॉन्‍च करेगी नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 150 किमी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement