Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महिंद्रा एरोस्ट्रक्टर्स बी737 विमान के कलपुर्जों का निर्माण करेगी

महिंद्रा एरोस्ट्रक्टर्स बी737 विमान के कलपुर्जों का निर्माण करेगी

महिंद्रा एरोस्ट्रक्चर ने एक बयान में कहा कि नये अनुबंध के अनुरूप कलपुर्जों का उत्पादन और सब-असेंबली का काम 2023 में शुरू होगा, और उनकी सीधे अमेरिका में बोइंग के प्रतिष्ठानों को आपूर्ति की जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 23, 2021 19:40 IST
महिंद्रा एरोस्ट्रक्टर्स बी737 विमान के कलपुर्जों का निर्माण करेगी
Photo:MAHINDRAAEROSPACE

महिंद्रा एरोस्ट्रक्टर्स बी737 विमान के कलपुर्जों का निर्माण करेगी

नई दिल्ली: विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने महिंद्रा एरोस्ट्रक्चर्स को अपने बी737 विमान के इनलेट आउटर बैरल कलपुर्जे के विनिर्माण और सब-असेंबली तथा उन्हें अमेरिका स्थित अपने प्रतिष्ठानों को आपूर्ति करने का अनुबंध दिया है। किसी विमान के इंजन का इनलेट डक्ट कंप्रेसर में प्रवेश करने से पहले हवा के प्रवाह को नियंत्रित करता है। महिंद्रा एरोस्ट्रक्चर ने एक बयान में कहा कि नये अनुबंध के अनुरूप कलपुर्जों का उत्पादन और सब-असेंबली का काम 2023 में शुरू होगा, और उनकी सीधे अमेरिका में बोइंग के प्रतिष्ठानों को आपूर्ति की जाएगी। महिंद्रा एरोस्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक और सीईओ अरविंद मेहरा ने कहा, "बोइंग सर्वश्रेष्ठ की मांग करती है, और यह अनुबंध हमारी आपूर्ति और गुणवत्ता का प्रमाण है, जो महामारी के दौरान भी कायम रही।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement