Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश में सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र्र में लोग करते हैं इंटरनेट का इस्‍तेमाल, हिमाचल में सबसे कम हैं यूजर्स

देश में सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र्र में लोग करते हैं इंटरनेट का इस्‍तेमाल, हिमाचल में सबसे कम हैं यूजर्स

देश में इंटरनेट यूजर्स लिस्‍ट में महाराष्‍ट्र 2.94 करोड़ के आंकड़े के साथ पहले स्थान पर है। वहीं उसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक का नंबर आता है।

Manish Mishra
Updated : November 20, 2016 19:01 IST
देश में सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र्र में लोग करते हैं इंटरनेट का इस्‍तेमाल, हिमाचल में सबसे कम हैं यूजर्स
देश में सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र्र में लोग करते हैं इंटरनेट का इस्‍तेमाल, हिमाचल में सबसे कम हैं यूजर्स

नई दिल्ली। देश में इंटरनेट यूजर्स की लिस्‍ट में महाराष्ट्र 2.94 करोड़ के आंकड़े के साथ पहले स्थान पर है। वहीं उसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक का नंबर आता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2016 के अंत तक देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 34.26 करोड़ थी।

यह भी पढ़ें : DOPT का आदेश : राज्‍यों का दौरा करेंगे सरकारी बाबू, मौके पर पहुंचकर करेंगे नोटबंदी अभियान का आकलन

महाराष्‍ट्र के बाद तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का स्‍थान

  • तमिलनाडु में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 2.80 करोड़ है।
  • जबकि आंध्र प्रदेश में 2.48 करोड़ तथा कर्नाटक में 2.26 करोड़ इंटरनेट यूजर्स है।
  • हिमाचल प्रदेश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सबसे कम यानी 30.2 लाख की है।
  • मार्च के अंत तक दिल्ली में इंटरनेट यूजर्स  की संख्या 2.05 करोड़ थी।
  • मुंबई में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या 1.56 करोड़ तथा कोलकाता में 92.6 लाख थी।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले स्‍मार्टफोन

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने शुरू किया जीरो डाउनपेमेंट ऑफर, चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है एक लाख तक का बड़ा डिस्काउंट

67 फीसदी इंटरनेट यूजर्स शहरी क्षेत्र के 

  • आंकड़ों के अनुसार देश में कुल इंटरनेट यूजर्स में से 67 प्रतिशत शहरी इलाकों के हैं। वहीं ग्रामीण भारत में इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या 11.19 करोड़ है।
  • तमिलनाडु में शहरी इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 2.11 करोड़ है, वहीं उत्तर प्रदेश (पूर्व) दूरसंचार सर्किल 1.12 करोड़ के आंकड़े के साथ ग्रामीण इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या के मामले में सबसे आगे हैं।

सरकार का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट से जोड़ने का है। भारतनेट परियोजना का उद्देश्य देश में ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement