Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महानगर गैस ने की बाजार में जोरदार एंट्री, शेयर में आया 28 फीसदी का उछाल

महानगर गैस ने की बाजार में जोरदार एंट्री, शेयर में आया 28 फीसदी का उछाल

देश की दूसरी सबसे बड़ी सीएनजी खुदरा विक्रेता महानगर गैस ने आज शेयर बाजार में जोरदार तरीके से कदम रखा और निर्गम 28 फीसदी तेजी के साथ सूचीबद्ध हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published : July 01, 2016 14:26 IST
महानगर गैस ने की बाजार में जोरदार एंट्री, शेयर में आया 30 फीसदी का उछाल
महानगर गैस ने की बाजार में जोरदार एंट्री, शेयर में आया 30 फीसदी का उछाल

मुंबई। देश की दूसरी सबसे बड़ी सीएनजी खुदरा विक्रेता महानगर गैस ने आज शेयर बाजार में जोरदार तरीके से कदम रखा और निर्गम 28 फीसदी तेजी के साथ सूचीबद्ध हुआ। पेशकश मूल्य 421 रुपए था। बंबई शेयर बाजार में पेशकश मूल्य के मुकाबले यह शेयर 28.26 फीसदी चढ़कर 540 रुपए पर खुला। बाद में यह 30.43 फीसदी चढ़कर 549.15 पर पहुंच गया।

एनएसई में कंपनी का निर्गम 540 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। महानगर गैस के आईपीओ को पिछले सप्ताह 64.54 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था। आईपीओ का मूल्य दायरा 380-421 रुपए तय किया गया था। सरकारी कंपनी गेल और ब्रिटिश गैस एशिया पेसिफिक होल्डिंग्स द्वारा प्रवर्तित महानगर गैस ने 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले शयेरों की बिक्री पेशकश की थी।

जीएमआर एनर्जी ने पारेषण परियोजनाओं में हिस्सेदारी अडानी ट्रांसमिशन को बेची 

जीएमआर एनर्जी ने अपनी दो पारेषण परियोजनाओं में हिस्सेदारी अडानी ट्रांसमिशन को बेचने की आज घोषणा की। यह सौदा 100 करोड़ रुपए का है। जीएमआर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर (जीआईएल) की अनुषंगी जीएमआर एनर्जी (जीईएल) ने अडानी ट्रांसमिशन के साथ समझौता किया है। इसके तहत जीईएल पारेषण परियोजनाएं मारू ट्रांसमिशन सर्विसेज (एमटीएसएल) तथा अरावली ट्रांसमिशन सर्विसेज (एटीएसएल) को अडानी ट्रांसमिशन को देने पर सहमति जताई।

फिलहाल एमटीएसएल में 74 प्रतिशत तथा एटीएसएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे अडानी ट्रांसमिशन को हस्तांतरित किया जाएगा। इसमें कंपनी के पास दोनों परियोजनाओं में शेष हिस्सेदारी लेने का विकल्प होगा। जीएमआर ने कहा कि यह सौदा 100 करोड़ रुपए का है। यह सौदा विभिन्न मंजूरियों पर निर्भर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement