Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लोगों को मिले बिना गांधीजी की फोटो वाले 2000 रुपए के असली नोट, बैंक अधिकारी करेंगे जांच

लोगों को मिले बिना गांधीजी की फोटो वाले 2000 रुपए के असली नोट, बैंक अधिकारी करेंगे जांच

मध्‍यप्रदेश के शि‍योपुर जि‍ले के कि‍सानों ने SBI से रुपए नि‍काले थे। वह तब चौंक गए जब एक ने 2000 के नोट की छपाई को देखा। नोट पर गांधीजी की फोटो नहीं थी।

Ankit Tyagi
Published : January 05, 2017 12:30 IST
लोगों को मिले बिना गांधीजी की फोटो वाले 2000 रुपए के असली नोट, बैंक अधिकारी करेंगे जांच
लोगों को मिले बिना गांधीजी की फोटो वाले 2000 रुपए के असली नोट, बैंक अधिकारी करेंगे जांच

नई दिल्ली। मध्‍यप्रदेश के शि‍योपुर जि‍ले के कुछ कि‍सान जब स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा से रुपए निकालकर बाहर आए तो हैरान रह गए। क्योंकि उन किसानों में से एक का ध्‍यान नोट की छपाई पर गया। 2000 रुपए के नए नोट पर गांधी जी तस्‍वीर नहीं थी। इसके बाद कि‍सान अन्‍य लोगों के साथ बैंक पहुंचे। शुरू में सभी को लगा कि‍ नोट ही नकली हैं। आपको बता दें कि ये नोट नकली नहीं है, नोट असली हैं। बैंक ने किसानों को नोट बदलकर दे दिए हैं।

यह भी पढ़े: आरबीआई को 3.09 रुपए में मिल रहा 500 रुपए का नया नोट, 2000 के नोट पर 3.54 रुपए का खर्च

बैंक अधिकारी करेंगे जांच

बैंक ऑफिसर आकाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की सूचना उन्हें मिल गई है। दूसरे जरूरी काम में व्यस्त होने के कारण बड़ौदा नहीं जा सके। गुरुवार को बड़ौदा जाकर सारी हकीकत का पता लगाएंगे। जिन नोट में गांधीजी की फोटो नहीं है, वह अभी बड़ौदा शाखा में ही रखे हैं। पूछताछ करने के बाद आरबीआई के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराएंगे। जिन दो लोगों ने सात मिस प्रिंट नोट लौटाए थे, उन्हें बैंक शाखा द्वारा दूसरे नोट उपलब्ध कराए गए हैं।

तस्वीरों में देखिए नए नोट को

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़े: दिसंबर में नोटंबदी के कारण सिमटा सर्विस सेक्टर, नए ऑर्डर में भी आई कमी

इस तरह के कई नोट बाजार में
  • मीडि‍या रिपोर्ट्स के मुताबि‍क, इस क्षेत्र में इस तरह के कई नोट बाजार में मौजूद हैं।
  • कि‍सान नोट लेकर वापस बैंक पहुंचे तो बैंक अधि‍कारि‍यों ने बताया कि‍ नोट नकली नहीं हैं।
  • बैंक अधिकारियों ने कि‍सानों से रुपए वापस ले लि‍ए और दूसरे नोट दे दि‍ए।
छपाई में हुई गलती  
  • शि‍योपुर में एसबीआई के डि‍स्‍ट्रि‍क्‍ट मैनेजर आकाश श्रीवास्‍तव ने कहा कि‍ यह घटना शि‍वपुरी रोड ब्रांच की है।
  • श्रीवास्‍तव के अनुसार, नोट जाली नहीं थे, मगर मुमकि‍न है कि‍ उनकी छपाई में कोई गलती थी। जैसे ही पता चला कि‍ नोटों पर गांधीजी की तस्‍वीर नहीं है उन्‍हें वापस ले लि‍या गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement