Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. M&M का दूसरी तिमाही में लाभ आठ गुना बढ़कर 1,432 करोड़ रुपये, आय 15 प्रतिशत बढ़ी

M&M का दूसरी तिमाही में लाभ आठ गुना बढ़कर 1,432 करोड़ रुपये, आय 15 प्रतिशत बढ़ी

दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 15 प्रतिशत बढ़कर 13,305 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 11,590 करोड़ रुपये था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 09, 2021 14:44 IST
M&M का दूसरी तिमाही...
Photo:M&M

M&M का दूसरी तिमाही मुनाफा 8 गुना बढ़ा

नई दिल्ली। घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने मजबूत बिक्री के दम पर 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट में आठ गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो बढ़कर 1,432 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुंबई स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 162 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया था। एमएंडएम ने शेयर बाजार को दी नियामकीय सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 15 प्रतिशत बढ़कर 13,305 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 11,590 करोड़ रुपये था। 

तिमाही में वाहनों की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी ने कहा कि उसने समीक्षाधीन अवधि के दौरान 99,334 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बेचे गए 91,536 वाहनों से नौ प्रतिशत अधिक है। एमएंडएम ट्रैक्टर की बिक्री हालांकि दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 88,920 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 93,246 इकाई थी। कंसोलिडेटेड आधार पर, महिंद्रा समूह ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो 2020-21 की दूसरी तिमाही में 615 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 21,470 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 19,227 करोड़ रुपये था। 

अक्टूबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 5 प्रतिशत गिरी

अक्टूबर में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,908 इकाई रही। कंपनी ने अक्टूबर, 2020 में कुल 44,359 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 20,130 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 18,622 इकाई के आंकड़े से आठ प्रतिशत अधिक है। कंपनी की घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने, अक्टूबर 2020 की 23,716 इकाइयों से गिरकर 18,604 इकाई पर आ गयी। पिछले महीने निर्यात अक्टूबर, 2020 की 2,021 इकाइयों से 57 प्रतिशत बढ़कर 3,174 इकाई हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement