![M&M Q2 profit down 78 pc at Rs 368 crore](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
M&M Q2 profit down 78 pc at Rs 368 crore
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 78.44 प्रतिशत घटकर 368.43 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 1,708.92 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से आय 23,935.93 करोड़ रुपए रही। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुई 25,431.02 करोड़ रुपए से 5.89 प्रतिशत कम है।
समीक्षावधि में कंपनी के वाहन कारोबार की आय 12,058.79 करोड़ रुपए, कृषि उपकरण कारोबार की 5,369.89 करोड़ रुपए, वित्तीय सेवा कारोबार की 2,880.12 करोड़ रुपए, आतिथ्य कारोबार की 555.37 करोड़ रुपए और रियल एस्टेट कारोबार की आय 329.39 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कंपनी ने 1,10,824 कारों और 68,359 ट्रैक्टरों की बिक्री की। इससे पिछली तिमाही में कंपनी ने 1,41,163 वाहन और 73,012 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।