Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LYF स्मार्टफोन 2016-17 में एक अरब डॉलर का ब्रांड होगा: CLSA

LYF स्मार्टफोन 2016-17 में एक अरब डॉलर का ब्रांड होगा: CLSA

रिलांयस रिटेल के LYF स्मार्टफोन के बारे में ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि वर्ष 2016-17 में यह एक अरब डॉलर का ब्रांड बन जाएगा।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 13, 2016 18:10 IST
LYF स्मार्टफोन वित्‍त वर्ष 2016-17 में बन जाएगा एक अरब डॉलर का ब्रांड, 7% होगी बाजार हिस्‍सेदारी- India TV Paisa
LYF स्मार्टफोन वित्‍त वर्ष 2016-17 में बन जाएगा एक अरब डॉलर का ब्रांड, 7% होगी बाजार हिस्‍सेदारी

नई दिल्ली। रिलांयस रिटेल के LYF स्मार्टफोन के बारे में ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि वित्‍त वर्ष 2016-17 में यह एक अरब डॉलर का ब्रांड बन जाएगा और इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग सात फीसदी होगी। सीएलएसए ने कहा कि वित्तवर्ष 2016-17 में 13.7 करोड़ स्मार्टफोन बेचे जाने का अनुमान है और इसकी सात फीसदी हिस्सेदारी यानी एक करोड़ स्मार्टफोन LYF के होंगे। इससे 100 डॉलर के औसत बिक्री मूल्य के हिसाब से LYF एक अरब डॉलर का ब्रांड होगा। LYF के मोबाइल फोनों की कीमत 4,799 से 19,499 रुपए प्रति इकाई के बीच है।

सीएलएसए के अनुसार LYF ने अपनी खुद की स्मार्ट टीवी की श्रृंखला भी शुरू की है, जिसकी कीमत 65,990-1,99,990 रुपए के बीच है और उसकी योजना मोबाइल एक्सेसरीज के बाजार में भी प्रवेश करने की है। वर्ष 2016 में LYF स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़ोतरी होने से पिछले साल के मुकाबले 2016 में रिलायंस रिटेल के राजस्व में 31 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह 216 अरब रुपए पर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- Micromax ने 13,999 रुपए में लॉन्‍च किया कैनवास 6 स्‍मार्टफोन, फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

रिलायंस जियो की वाणिज्यिक शुरुआत से पहले उसने इसे प्रयोग के लिए मुफ्त मुहैया कराया है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के किसी कर्मचारी द्वारा निमंत्रण दिए जाने पर आपको मिलेगा। किसी व्यक्ति को इसका सिम रिलायंस इंडस्ट्रीज के किसी कर्मचारी से निमंत्रण के आधार पर ही मिलेगा। एक अन्य शर्त यह है कि उस ग्राहक को इस सेवा का लाभ लेने के लिए रिलायंस डिजिटल द्वारा बेचा जाने वाला LYF हैंडसेट खरीदना होगा। योजना के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह का कर्मचारी जियो का सिम कार्ड तथा LYF हैंडसेट के लिए 10 तक लोगों को आमंत्रित कर सकता है।

यह भी पढ़ें- चाइनीज कंपनी Meizu ने भारत में उतारा सबसे तेज स्‍मार्टफोन M3 Note, कीमत 9,999

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement