Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होगा लखनऊ, सरकार ने 13 और शहरों के नाम किए जारी

स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होगा लखनऊ, सरकार ने 13 और शहरों के नाम किए जारी

केंद्र सरकार ने मंगलवार को लखनऊ समेत 13 और शहरों के नाम स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप करने के लिए घोषित किए हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 24, 2016 19:59 IST
स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होगा लखनऊ, सरकार ने 13 और शहरों के नाम किए जारी
स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होगा लखनऊ, सरकार ने 13 और शहरों के नाम किए जारी

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को लखनऊ समेत 13 और शहरों के नाम स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप करने के लिए घोषित किए हैं। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपने मंत्रालय के पिछले दो साल की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए बताया कि विभिन्न राज्यों के 23 शहरों के साथ और 13 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला किया गया है। इससे पहले सरकार ने 20 शहरों को स्मार्ट बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि 23 शहरों की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर आए लखनऊ ने प्रतिस्पर्धा में 19 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। प्रतिस्पर्धा में अन्य विजेता शहरों में तेलंगाना का वारंगल, हिमाचल प्रदेश का शिमला, चंडीगढ, छत्तीसगढ़ का रायपुर, पश्चिम बंगाल का न्यू टाउन कोलकाता, बिहार का भागलपुर, गोवा का पणजी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का पोर्ट ब्लेयर, मणिपुर का इंफाल, झारखंड का रांची, त्रिपुरा का अगरतला और हरियाणा का फरीदाबाद शामिल है। सरकार ने 98 शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि इन शहरों ने स्मार्ट सिटी की प्रतिस्पर्धा में आने के लिए आधारभूत ढांचे और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार किया है।

यह भी पढ़ें- स्मार्ट शहर मिशन के तहत 14 और शहरों की घोषणा जल्द, 7 अरब डॉलर के निवेश की होगी जरूरत

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा और रायबरेली तथा जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू के बीच स्मार्ट शहर बनाने का फैसला किया जाएगा। इसके अलावा सात राज्यों की राजधानियों को भी स्मार्ट सिटी प्रतिस्पर्धा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। इनमें पटना, शिमला, नया रायपुर, ईटानगर, अमरावती, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

वेंकैया ने बताया कि देश के 98 शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में और 497 शहरों को अटल मिशन में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में लगभग 70 फीसदी आबादी निवास करती है। इन शहरों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा और जीवनयापन की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरों की आधारभूत ढांचा सुविधाओं को विकसित करने के लिए सरकार ने एक लाख 13 हजार 143 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत की शहरी आबादी 2050 तक और 30 करोड़ बढ़ेगी, सरकार ने की 100 नए शहर बनाने की घोषणा

उन्होंने शहरी विकास के लिए शुरु की गयी विभिन्न योजनाओं अमृत, स्मार्ट मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और हृदय आदि का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लिए एक लाख 48 हजार 93 करोड़ रुपए आवंटित किए है। इनमें से सस्ते आवास के लिए 43 हजार 922 करोड रुपए, अटल मिशन के लिए 20 हजार 882 करोड़ रुपए, स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 80 हजार 789 करोड़ रुपए और स्वच्छ भारत मिशन के लिए दो हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

13 शहरों की सूची इस प्रकार है:

1- लखनऊ, 2- वारंगल, 3- धर्मशाला, 4- चंडीगढ़, 5- रायपुर, 6- न्यू टाउन कोलकाता, 7- भागलपुर, 8- पणजी, 9- पोर्ट  ब्लेयर, 10- इंफाल, 11- रांची, 12- अगरतला, 13- फरीदाबाद

यह भी पढ़ें- स्मार्ट शहरों के लिए स्मार्ट तरीके से सोचने की आवश्यकता, भारतीय आवश्यकताओं के अनुरूप किया जाए विकास

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement