Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. L&T को सेना से मिला 100 हॉवित्जर तोपों की आपूर्ति का ठेका, CMI को रेलवे से मिला 86.95 करोड़ का ऑर्डर

L&T को सेना से मिला 100 हॉवित्जर तोपों की आपूर्ति का ठेका, CMI को रेलवे से मिला 86.95 करोड़ का ऑर्डर

इंजीनियरिंग कंपनी समूह लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को भारतीय थल सेना को करीब 4500 करोड़ रुपए की 100 ऑटोमेटिक हॉवित्जर तोपों की आपूर्ति का ठेका मिला है।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 12, 2017 18:53 IST
L&T को सेना से मिला 100 हॉवित्जर तोपों की आपूर्ति का ठेका, CMI को रेलवे से मिला 86.95 करोड़ का ऑर्डर
L&T को सेना से मिला 100 हॉवित्जर तोपों की आपूर्ति का ठेका, CMI को रेलवे से मिला 86.95 करोड़ का ऑर्डर

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग कंपनी समूह लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को भारतीय थल सेना को करीब 4500 करोड़ रुपए की 100 ऑटोमेटिक हॉवित्जर तोपों की आपूर्ति का ठेका मिला है।

कंपनी 155एमएम.52 कैलीबर की ऑटौमेटिक तोपों (के 9वीएजेआरए-टी) की पहली खेप इसी साल सेना को सौंपेगी और पूरी आपूर्ति 42 महीने में कर देगी। एलएंडटी ने दक्षिण कोरियाई कंपनी टेक विन के साथ मिल कर इसके लिए 2011 में बोली लगाई थी।

सीएमआई को मध्य रेलवे से 86.95 करोड़ रुपए का ऑर्डर

स्पेशियल्टी केबल कंपनी सीएमआई लिमिटेड को मध्य रेलवे से 6,449.89 किलोमीटर के लिए ‘कॉपर कंडक्टर भूमिगत रेलवे सिग्नलिंग केबल की आपूर्ति’ का 86.95 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की आपूर्ति 2017-18 में नौ महीने में की जानी है।

सीएमआई को यह ऑर्डर स्टोर नियंत्रक कार्यालय, मुंबई सीएस टर्मिनलस, मध्य रेलवे से मिला है। इससे पहले कंपनी को मई में ही गेटको से भी ऑर्डर मिला था। इन दो ऑर्डरों से 2017-18 में कंपनी के कारोबार में 121 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि 2016-17 में कंपनी की आय में 45 प्रतिशत योगदान रेलवे को सिग्नलिंग और क्वाड केबल की आपूर्ति से मिला था।

सीएमआई लि के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमित जैन ने कहा कि सरकार के भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण, नेटवर्क विस्तार, भीड़भाड़ को कम करने पर जोर तथा देशभर में मेट्रो रेल परियोजनाओं के विकास से वायर और केबल क्षेत्रों को काफी फायदा होगा। सीएमआई वृद्धि की इस कहानी में एक महत्वपूर्ण भागीदार होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement