Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगाई की मार: CNG के बाद रसोई गैस के भी बढ़े दाम, जानिए अब कितने का पड़ेगा LPG Gas cylinder

महंगाई की मार: CNG के बाद रसोई गैस के भी बढ़े दाम, जानिए अब कितने का पड़ेगा LPG Gas cylinder

सितंबर महीने के पहले दिन ही आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 सितंबर 2019 से जहां बगैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 16 रुपए तक बढ़ा दिए हैं।

Written by: India TV Business Desk
Updated : September 01, 2019 13:58 IST
lpg gas cylinder price increased from 1 september 2019 inflation

lpg gas cylinder price increased from 1 september 2019 inflation

नई दिल्ली। सितंबर महीने के पहले दिन ही आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 सितंबर 2019 से जहां बगैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत कीमत 15.50 रुपए बढ़ा दी है।

महंगी हुई रसोई गैस

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन (IOC) की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज (1 सितंबर 2019) से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 590 रुपए का मिलेगा। वहीं अब कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 616.50 रुपए, मुम्बई में 562 रुपए और चेन्नई में 606.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।

इसके अलावा, कॉमर्शियल 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपए, कोलकाता में 1114.50 रुपए, मुंबई में 1008.50 रुपए और चेन्नई में 1174.50 रुपए है। पिछले दो महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार कमी के बाद यह बढ़ोतरी की गई है।

अगस्त में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 62.50 रुपए कम की गई थी। उपभोक्ताओं को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लेने के लिए 574.50 रुपए देने पड़ते थे। वहीं जुलाई में इसके लिए 637 रुपए चुकाने पड़ते थे। अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 574.50 रुपए थी, कोलकाता में 601 रुपए, मुंबई में 546.50 रुपए और चेन्नई में 590.50 रुपए थी। 

दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतें बढ़ीं
वहीं दूसरी ओर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमतों में 50 से 55 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। IGL ने दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद और गुरग्राम में सीएनजी के दामों में इजाफा किया है। बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में सीएनजी 47.10 रुपए प्रति किलो तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.50 रुपए में मिलेगी। इसी तरह गुरुग्राम और रेवाड़ी में 58.95 रुपए तथा करनाल में यह 55.95 रुपए प्रतिकिलो में मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement