त्योहारों की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब पर तगड़ी मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने LPG रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ गई हैं। अब दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 859.5 रुपए हो गया है।
बता दें कि जुलाई में भी गैस की कीमत में 25.5 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। जिसके बाद रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 834.50 रुपए पर पहुंच गई थीं। इससे पहले अप्रैल में आखिरी बार 14.2 किलो के सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। तब गैस कंपनियों ने 10 रुपये कीमत घटाई थी।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में एक सिलेंडर के लिए 834.5 की जगह 859.5 रुपए चुकाने होंगे।कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 886 रुपए हो गया। चेन्नई में एक सिलिंडर के लिए ग्राहकों को 850.50 की बजाय 875.5 रुपए चुकाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि IOC इस महीने की शुरुआत में ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था। लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1623 रुपए है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1629 रुपए, मुंबई में 1579.50 रुपए और चेन्नई में 1761 रुपए प्रति सिलेंडर है।
अब बस एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा नया LPG कनेक्शन, IOC ने शुरू की मिस्ड कॉल रिफिल बुकिंग सेवा
इस साल 140 रुपये बढ़ चुकी हैं कीमतें
साल की शुरुआत में जनवरी में दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी। इस प्रकार इस साल 8 महीने में कीमतों में 165.5 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। कीमतों की बढ़ोत्तरी पर गौर करें तो जनवरी में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन 4 फरवरी को कीमत में 694 रुपए से 25 रुपए बढ़कर यह 719 रुपए का हो गया। उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की तेजी आई और यह 769 रुपए का हो गया। फिर 25 फरवरी को 25 रुपए के उछाल के साथ यह 794 रुपए का हो गया। 1 मार्च को इसकी कीमत में फिर 25 रुपए की तेजी आई और यह 819 रुपए का हो गया। अप्रैल में कीमत में 10 रुपए की गिरावट आई और यह 809 रुपए का हुआ। जुलाई में 25.5 रुपये की बढ़ोत्तरी और फिर अगस्त में 25 रुपये की बढ़त के साथ कीमतें अब 859.50 रुपये हो चुकी हैं।
BPCL के 8.4 करोड़ ग्राहकों को कैसे मिलेगा सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर, सरकार तलाश रही है रास्ता
ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।