Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रसोई गैस हुई महंगी, सब्सिडी-बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के इतने रुपए बढ़े दाम, इतनी आएगी सब्सिडी

रसोई गैस हुई महंगी, सब्सिडी-बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के इतने रुपए बढ़े दाम, इतनी आएगी सब्सिडी

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 25 रुपए का इजाफा हो गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 01, 2019 12:10 IST
lpg cylinder price increased since June 1

lpg cylinder price increased since June 1

नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 25 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपए 23 पैसा मंहगा हो गया है। लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम बढ़े हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिलेगा, जिसकी कीमत मई माह के दौरान 496.14 रुपए थी। इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ गई है। मई में इसकी कीमत 725 रुपए थे जो जून में बढ़कर 737.50 रुपए हो गई है।

अब उपभोक्ताओं के खाते में इतनी आएगी सब्सिडी

इस माह रेट रिवीजन के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) 771.50 रुपए का हो गया है। बहुत समय बाद देखा गया है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इस माह भी कारोबारियों को कॉमर्शियल सिलेंडर 1403.50 रुपए का पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें 1 जून (शनिवार) से लागू हो जाएंगी। इस माह उपभोक्ताओं के खाते में 274.41 रुपए की सब्सिडी जाएगी। इंडियन ऑयल के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई हैं।

2014 से अबतक 100 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है रसोई गैस सिलेंडर

आज की वृद्धि के साथ सब्सिडी युक्त घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 2014 के मुकाबले अब तक 100 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है। मई 2014 में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी। तब साल की शुरुआत में सब्सिडी वाला सिलेंडर 414 रुपए का था।

इसलिए हर महीने सब्सिडी राशि में होता है बदलाव

बता दें कि औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है। जब अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि होती है तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब दरें नीचे आती हैं तो सब्सिडी में कटौती की जाती है। कर नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है। 

282.50 का हुआ छोटू सिलेंडर

छोटू घरेलू गैस सिलेंडर (पांच किलो) 282.50 रुपए का हो गया है। अब पांच किलो वाले सब्सिडाइज गैस सिलेंडर पर उपभोक्ता के खाते में 97.62 रुपए की सब्सिडी जाएगी। 

  • गैस सिलेंडर (14.2 किलो)- 771.50 रुपए
  • कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो)- 1403.50 रुपए 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement