Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निवेशकों से बोले मोदी, भारत में जल्‍द लागू होने जा रहा है GST

निवेशकों से बोले मोदी, भारत में जल्‍द लागू होने जा रहा है GST

देश में कारोबारी माहौल तेजी से सुधर रहा है। GST लागू होने के अंतिम चरण में है। वहीं देश में पिछली तिथि से कराधान बीते दिनों की बात हो चुकी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 03, 2016 17:41 IST
Modi In Riyadh: भारत में जल्‍द लागू होने जा रहा है GST, रेट्रोस्‍पेक्टिव टैक्‍स अब बीते दिनों की बात
Modi In Riyadh: भारत में जल्‍द लागू होने जा रहा है GST, रेट्रोस्‍पेक्टिव टैक्‍स अब बीते दिनों की बात

रियाद। साउदी अरब में निवेशकों को आसान कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश में कारोबारी माहौल तेजी से सुधर रहा है। टैक्‍सेशन की नई व्‍यवस्‍था GST लागू होने के अंतिम चरण में है। वहीं देश में पिछली तिथि से कराधान अब बीते दिनों की बात हो चुकी है। लेकिन पिछली सरकार के समय से चले आ रहे दो लंबित मामलों में वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन पर मुकदमे चल रहे हैं। ऐसे में भारत में निवेश करने का यह सबसे बेहतरीन समय है।

जल्‍द लागू होने जा रहा है जीएसटी

पूरे देश में एक साझा अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था GST (वस्तु एवं सेवा कर) अब लागू होने ही वाली है। हालांकि उन्होंने GST लागू किये जाने के बारे में कोई स्पष्ट समयसीमा बताने से मना किया। मोदी ने कहा, आप जीएसटी को लेकर चिंतित हैं। जीएसटी को लेकर चिंतित मत होइये। जीएसटी हकीकत बनेगा। मैं आपको कोई समयसीमा नहीं दे सकता लेकिन यह होगा। यह हमारी प्रतिबद्धता है और यह होने वाला है। उन्होंने कहा, विश्व बैंक की कारोबार सुगमता की सूची में भारत की स्थिति में 12 पायदान का सुधार हुआ है। हमने प्रशासनिक सुधारों के मामले में कई कदम उठाये हैं, इससे हमारी रैंकिंग और सुधरेगी।

रेलवे, डिफेंस और एनर्जी में बड़ी संभावनाएं

सउदी अरब की कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों (सीईओ) तथा भारतीय उद्योग व्यापार जगत के शीर्ष प्रतिनिधियों की बैठक को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने विदेशी निवेश के लिये विभिन्न क्षेत्रों को खोला है और भारत वैश्विक आर्थिक नरमी के बीच उम्मीद की किरण के रूप में खड़ा है। मोदी ने सउदी अरब के उद्यमियों को भारत में रेलवे, रक्षा तथा उर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश का न्यौता दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement