Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Make In India: अब भारत में बनेंगे एफ-16 लड़ाकू विमान, लॉकहीड मार्टिन देश में मैन्युफैक्चरिंग को तैयार

Make In India: अब भारत में बनेंगे एफ-16 लड़ाकू विमान, लॉकहीड मार्टिन देश में मैन्युफैक्चरिंग को तैयार

लॉकहीड मार्टिन ने आज कहा कि वह भारत में एफ-16 विमान के मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार है। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सबसे बड़ी प्रोजेक्ट्स में से है।

Dharmender Chaudhary
Published : February 18, 2016 15:46 IST
Make In India: अब भारत में बनेंगे एफ-16 लड़ाकू विमान, लॉकहीड मार्टिन देश में मैन्युफैक्चरिंग को तैयार
Make In India: अब भारत में बनेंगे एफ-16 लड़ाकू विमान, लॉकहीड मार्टिन देश में मैन्युफैक्चरिंग को तैयार

सिंगापुर। अमेरिकी लड़ाकू जेट मैन्युफैक्चरर लॉकहीड मार्टिन ने आज कहा कि वह भारत में एफ-16 विमान के मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार है । दोनों देशों के बीच पहले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना को लेकर चल रही वार्ता का समर्थन करती है जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सबसे बड़ी प्रोजेक्ट्स में से है।

एफ-16 भारत में बनाने को तैयार

लॉकहीड मार्टिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी फिल शॉ ने सिंगापुर विमान प्रदर्शनी में कहा, हम भारत में एफ-16 के मैन्युफैक्चरिंग और मेक इन इंडिया पहल की मदद के लिए तैयार हैं। अमेरिकी कंपनी के कार्यकारी ने, हालांकि, प्लांट का परिचालन शुरू होने के बारे में कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई और कहा कि ग्रुप सरकारों के बीच चल रही वार्ता का समर्थन करता है। लॉकहीड मार्टिन फिलहाल अपने अमेरिकी संयंत्र में हर महीने एक जेट का विनिर्माण करती है और भारत में उसके कई अनुबंध और संयुक्त उद्यम हैं।

2019-2020 में बनेगा पहला मेड इन इंडिया लड़ाकू विमान

इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट्स के मुताबिक भारत से मजबूत मांग को देखते हुए लॉकहीड मार्टिन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहता है। दूसरी ओर भारत में मैन्युफैक्चरिंग की वजह से एफ-16 की कीमत भी कम रहेगी, जिसके कारण एक्सपोर्ट करने में आसानी मिलेगी। अमेरिकी सरकार और कंपनी दोनों भारत में प्लांट लगातार फायदा उठाना चाह रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अमेरिका और भारत इस साल या अगले साल समझौता हो जाता है तो लॉकहीड मार्टिन 2019-2020 में पहला मेड इन इंडिया लड़ाकू विमान बना सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement