Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंकों की लोन ग्रोथ रिकार्ड निम्न स्तर पर, एक हजार कंपनियों ने 1,000 अरब रुपए कम लिया कर्ज

बैंकों की लोन ग्रोथ रिकार्ड निम्न स्तर पर, एक हजार कंपनियों ने 1,000 अरब रुपए कम लिया कर्ज

एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों की लोन ग्रोथ में इस भारी गिरावट का बड़ा हिस्सा मात्र 10 कंपनियों के खाते में गया है।

Manish Mishra
Published : June 27, 2017 11:07 IST
बैंकों की लोन ग्रोथ रिकार्ड निम्न स्तर पर, एक हजार कंपनियों ने 1,000 अरब रुपए कम लिया कर्ज
बैंकों की लोन ग्रोथ रिकार्ड निम्न स्तर पर, एक हजार कंपनियों ने 1,000 अरब रुपए कम लिया कर्ज

नई दिल्‍ली। वित्‍त वर्ष 2016-17 में बैंकों की लोन ग्रोथ 5.1 प्रतिशत के अब तक के सबसे निम्न स्तर पर रही। इसकी सबसे बड़ी वजह 1,000 सूचीबद्ध कंपनियों के शुद्ध कर्ज में एक हजार अरब रुपए की कमी होना है। एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों की लोन ग्रोथ में इस भारी गिरावट का बड़ा हिस्सा मात्र 10 कंपनियों के खाते में गया है। वित्‍त वर्ष 2015-16 की तुलना में 2016-17 में इन कंपनियों ने 33,571 करोड़ रुपए कम कर्ज उठाया।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु और पुणे जैसे आईटी हब के किरायदारों को मिलेगी राहत, 10% से 20% तक घट सकता है किराया

एसबीआई की मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्या कांति घोष ने कहा कि इसकी प्रमुख वजह कर्ज का कम उपयोग होना या आंतरिक स्रोतों से कर्ज का पुनर्भुगतान किया जाना या संपात्ति बिक्री करके कर्ज चुकाया जाना हो सकता है। अन्य वजह निजी इक्विटी भागीदारी के जरिए धन जुटाना भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : मोबाइल फोन के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करना पड़ेगा महंगा, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 में समाप्त वित्‍त वर्ष में बैंकों की लोन ग्रोथ 5.1 प्रतिशत रही। वर्ष 1951 के बाद से यह बैंकों की यह लोन ग्रोथ सबसे कम है तब बैंकों से कर्ज का उठाव मात्र 1.8 प्रतिशत ही बढ़ा था। वर्ष के दौरान कम लोन ग्रोथ की मुख्य वजह बांड इश्यू के जरिए अधिक धन जुटाना रहा है। नॉन-बैंकिंग वाले सस्ते स्रोत उपलबध होने के साथ कुल मिलाकर निजी क्षेत्र का क्षमता विस्तार में निवेश कम रहना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement