Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Dragon Bleed: सेंसेक्‍स 537 अंक लुढ़का, चीन की चिंता से भारतीय शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट

Dragon Bleed: सेंसेक्‍स 537 अंक लुढ़का, चीन की चिंता से भारतीय शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट

चीन के शंघाई और शेनझेन शेयर बाजार में सोमवार को उस समय कारोबार रोक दिया गया जब जारी हुए कमजोर सरकारी आंकड़ों के बाद बाजार में एकाएक गिरावट देखने को मिली।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 04, 2016 17:38 IST
Dragon Bleed: सेंसेक्‍स 537 अंक लुढ़का, चीन की चिंता से भारतीय शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट
Dragon Bleed: सेंसेक्‍स 537 अंक लुढ़का, चीन की चिंता से भारतीय शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट

नई दिल्ली: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। इस गिरावट की प्रमुख वजह चीन में आर्थिक मंदी और गहराने की आशंका के बीच बिकवाली पर दबाव बढ़ना है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 537 अंकों की गिरावट के साथ 25,623.35 के कारोबारी स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 171.90 अंकों की गिरावट के साथ 7791 के कारोबारी स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, आइडिया सेल्युलर, हिंडाल्को, यस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट रही। वहीं केयर्न इंडिया और एचयूएल के शेयरों में तेजी रही।

चीन का दिसंबर मैन्‍युफैक्‍चरिंग पीएमआई घटकर 48.2 पर रहा, जो कि नवंबर में 48.6 था। इससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई और भारी बिकवाली के चलते शंघाई कम्‍पोजिट और शेनझेन कम्‍पोजिट क्रमश: 6.85 और 8.22 फीसदी टूट गए। बाद में पूरे दिन के लिए चीन के शेयर बाजारों में ट्रेडिंग को रद्द कर दिया गया।

चीन के बाजार में रुका कारोबार

चीन के शंघाई और शेनझेन शेयर बाजार में सोमवार को उस समय कारोबार रोक दिया गया जब जारी हुए कमजोर सरकारी आंकड़ों के बाद बाजार में एकाएक गिरावट देखने को मिली। चीन में सुस्त पड़ती आर्थिक गतिविधियों के चलते अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ रहा है जिसके चलते सोमवार के कारोबारी सत्र में बाजार 7 फीसदी तक टूट गए। शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 6.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अंकों के लिहाज से इंडेक्स 242.52 अंक टूट कर 3296.66 के स्तर पर था। वहीं इस बिकवाली का असर हांगकांग के बाजार पर भी देखने को मिली। हेंगसेंग इंडेक्स 2.7 फीसदी लुढ़ककर 21306.57 के स्तर पर आ गया।

यह भी पढ़ें– Fastest Growth: चीन को पीछे छोड़ देगा भारत, अगले 10 सालों तक सबसे तेज ग्रोथ रेट वाली होगी हमारी इकोनॉमी

पूरे दिन के लिए रद्द कर दिया गया ट्रेडिंग सेशन

पहले जब शेयर बाजार 5 फीसदी तक टूट गए तब बाजार में 15 मिनट के लिए कारोबार रोक दिया गया। 15 मिनट बाद जब बाजार दोबारा खुले तो शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक 7 फीसदी तक लुढ़क गए। इसके बाद बाजार में कारोबार पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें– बुलेट ट्रेन बनाने का सौदा गंवाने के बाद चीन का रूख पड़ा नरम, कहा भारत के साथ समझौते को हम अब भी तैयार

भारतीय बाजार पर भी दिखा चीन का असर

चीन के बाजार में आई इस बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स 1.75 फीसदी तक लुढ़क गए। करीब एक बजे सेंसेक्स 433 अंकों की गिरावट के साथ 25277 और निफ्टी 138 अंक टूटकर 7824 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार के सभी इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग, फाइनेंस, इंफ्रा, ऑटो और एनर्जी शेयरों में देखने को मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement