मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे 77.30 अंकों की मजबूती के साथ 26,802.90 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 13.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,199.15 पर कारोबार करते देखे गए। कारोबार के दौरान स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी तेजी आई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार में तेजी देखने को मिली है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.15 अंकों की मजबूती के साथ 26817.75 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.35 अंकों की बढ़त के साथ 8,209.85 पर खुला। सेक्टर्स पर नजर डालें तो एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि एफएमसीजी सेक्टर 0.4 फीसदी और मीडिया सेक्टर 0.3 फीसदी टूटे हैं। वहीं मेटल सेक्टर 2.4 फीसदी उछला है। निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर 8.1 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। टाटा मोटर्स 7.7 फीसदी उछला है।
चीन के शेयर मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 2,822.59 पर सपाट खुला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,786.00 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,061.84 अंकों पर खुला। दूसरी ओर चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतुल्यता दर मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 6 आधार अंकों की कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 6.5790 युआन दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समतुल्यता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है।