नई दिल्ली। एशियाई मार्केट मार्केट में गिरावट के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 91 अंक बढ़कर 25,110 पर और एनएसई का 50 शयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक की बढ़त के साथ 7696 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सुबह निफ्टी ने 7700 के अहम स्तर को तोड़ दिया। बैंकिंग और टो स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है।
निफ्टी के सेक्टर्स की बात करें तो बैंकिंग में 0.45 फीसदी और ऑटो में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा सर्विस, फार्मा, रियाल्टी सेक्टर में करीब आधे फीसदी की बढ़त आई है। हालांकि एपएमसीजी, आईटी और मेटल सेक्टर लाल निशान में हैं।
चीन के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,031.3 पर खुले। समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,600.8 पर खुला। वहीं चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 33 आधार अंकों की मजबूती के साथ प्रति डॉलर 6.4616 युआन दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समतूल्यता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है।
यह भी पढ़ें: बेहतर मानसून की उम्मीद से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 348 अंक उछलकर 25022 पर हुआ बंद