Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. COVID-19 के बावजूद डेवलपर्स की संपत्ति में हुआ इजाफा, BJP नेता एमपी लोढा हैं देश के सबसे अमीर बिल्‍डर

COVID-19 के बावजूद डेवलपर्स की संपत्ति में हुआ इजाफा, BJP नेता एमपी लोढा हैं देश के सबसे अमीर बिल्‍डर

हुरुन इंडिया रीयल एस्टेट रिच लिस्ट के मुताबिक इन 100 अमीर बिल्डर्स की कुल संपत्ति वर्ष 2020 के दौरान 26 प्रतिशत बढ़कर 3,48,660 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 24, 2021 13:39 IST
Hurun India's top-100 richest realty developers
Photo:FILE PHOTO

Hurun India's top-100 richest realty developers

नई दिल्‍ली। कोविड-19 महामारी के बावजूद रीयल एस्‍टेट की दुनिया में डेवलपर्स की संपत्ति में इजाफा हुआ है और हुरुन इंडिया टॉप-100 रिचेस्‍ट रीयल्‍टी डेवलपर्स (Hurun India's top-100 richest realty developers) की लिस्‍ट में 8 नए शामिल हुए हैं। इस लिस्‍ट में लगातार चौथे साल शीर्ष स्‍थान पर वरिष्‍ठ भाजपा नेता मंगल प्रभात लोढा (Mangal Prabhat Lodha) ने अपना कब्‍जा कायम रखा है।

हुरुन इंडिया रीयल एस्‍टेट रिच लिस्‍ट के मुताबिक इन 100 अमीर बिल्‍डर्स की कुल संपत्ति वर्ष 2020 के दौरान 26 प्रतिशत बढ़कर 3,48,660 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। औसत प्रति व्‍यक्ति यह फायदा 27 प्रतिशत यानी 3,487 करोड़ रुपये है। हुरुन रिसर्च ने कहा कि महामारी से ग्रसित वर्ष के दौरान, जब घरों और कमर्शियल प्रॉपर्टी की बिक्री बंद पड़ी थी, जब आठ नए अरबपति बिल्‍डर सामने आए और टॉप-100 रिचेस्‍ट डेवलपर्स की लिस्‍ट में 27 नए नामों की एंट्री हुई।

किसानों के बैंक खाते में जमा होंगे PM Kisan के 18,000 रुपये, पीएम मोदी ने की घोषणा

हुरुन इंडिया के प्रमुख अनास रहमान जुनैद ने कहा कि रीयल एस्‍टेट रिच लिस्‍ट के इस चौथे संस्‍करण में लगभग 6,000 कंपनियों का सर्वे किया गया, जिसमें से राजस्‍व और नेटवर्थ के हिसाब से टॉप-100 की लिस्‍ट तैयार की गई। उन्‍होंने बताया कि टॉप-100 में 71 कंपनियां 15 शहरों से हैं।

65 वर्षीय लोढा और उनके परिवार की संपत्ति 2020 में 39 प्रतिशत बढ़कर 44,270 करोड़ रुपये हो गई। मुंबई में 1980 में स्‍थापित लोढा डेवलपर्स वित्‍त वर्ष 2014-20 के दौरान बिक्री मूल्‍य के हिसाब से देश के सबसे बड़े रीयल एस्‍टेट डेवलपर हैं। क्षेत्र आपूर्ति के मामले में इनका स्‍थान दूसरा है।   

नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने PF में टैक्‍स फ्री निवेश की सीमा बढ़ाई

36,430 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ डीएलएफ के राजीव सिंह (61 वर्ष) इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं। 2020 के दौरान इनकी संपत्ति में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। डीएलएफ के शेयर मूल्‍य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की वजह से इनकी संपत्ति बढ़ी है। दिल्‍ली में 1946 में स्‍थापित यह सबसे बड़ी लिस्‍टेड रीयल एस्‍टेट कंपनी है, इसकी प्रॉपर्टी 15 राज्‍यों और 24 शहरों में फैली हुई है।  

तीसरे स्‍थान पर चंद्रू रहेजा हैं, जिनकी संपत्ति में 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इनकी कुल संपत्ति 26,260 करोड़ रुपये है। के रहेजा कॉर्प ने दो स्‍थान का छलांग लगाकर तीसरा स्‍थान हासिल किया है। इसके पास 2 करोड़ वर्ग फुट से अधिक का ऑफ‍िस स्‍पेस है, जो इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा कमर्शियल डेवलपर बनाता है।

Petrol-diesel को GST मे लाने को तैयार सरकार, वित्‍त मंत्री ने दिया ये बयान

चौथे स्‍थान पर एम्‍बेसी ऑफ‍िस पार्क बेंगलुरु के जितेंद्र विरवानी हैं, जिनकी संपत्ति 23,220 करोड़ रुपये है। इसके बाद हीरानंदानी कम्‍यूनिटीज के निरंजन हीरानंदानी हैं, जिनकी संपत्ति 20,600 करोड़ रुपये है। छठवें स्‍थान पर ओबरॉय रीयल्‍टी के विकास ओबरॉय हैं, इनकी कुल संपत्ति 15,770 करोड़ रुपये है।

सातवें स्‍थान पर बागमाने डेवलपर्स, बेंगलुरु के राजा बागमाने का स्‍थान हैं, जिनके पास कुल 15,590 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके बाद मुंबई के रूनवाल डेवलपर्स के सुभाष रूनवाल का स्‍थान है, इनके पास कुल 11,450 करोड़ रुपये की संपत्ति है। नौंवे स्‍थान पर पिरामल रीयल्‍टी के अजय पिरामल हैं, जिनके पास 6,560 करोड़ रुपये की संपत्ति है। दसवें स्‍थान पर फोनिक्‍स मिल्‍स के अतुल रुइया हैं, जिनके पास 6,340 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

किसानों के लिए खुशखबरी, PM-Kisan के 6000 रुपये के अलावा बैंक खाते में आएगी और रकम!

टॉप-10 रिचेस्‍ट रीयल एस्‍टेट डेवलपर्स

रैंक नाम   कंपनी शहर संपत्ति
1  एमपी लोढा  लोढा डेवलपर्स  मुंबई 44,270 करोड़ रुपये
2 राजीव सिंह डीएलएफ  दिल्‍ली 36,430 करोड़ रुपये
3 चंद्रू रहेजा रहेजा कॉर्प मुंबई 26,260 करोड़ रुपये
4 जितेंद्र विरवानी एम्‍बेसी पार्क बेंगलुरु 23,220 करोड़ रुपये
5 निरंजन हीरानंदानी हीरानंदानी कम्‍यूनिटीज मुंबई 20,600 करोड़ रुपये
6 विकास ओबरॉय ओबरॉय रीयल्‍टी मुंबई 15,770 करोड़ रुपये
7 राजा बागमाने बागमाने डेवलपर्स बेंगलुरु 15,590 करोड़ रुपये
8 सुभाष रूनवाल रूनवाल डेवलपर्स मुंबई 11,450 करोड़ रुपये
9 अजय पिरामल पिरामल रीयल्‍टी मुंबई 6,560 करोड़ रुपये
10 अतुल रुइया फोनिक्‍स मिल्‍स मुंबई 6,340 करोड़ रुपये  

टॉप-100 लिस्‍ट में शामिल रीयल एस्‍टेट डेवलपर्स में से सबसे ज्‍यादा 31 मुंबई के हैं। इसके बाद 22 दिल्‍ली से 20 बेंगलुरु से हैं। 2020 की लिस्‍ट में सत्‍व डेवलपर्स के विजय कुमार अग्रवाल सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले डेवलपर्स हैं।   

भारत में COVID-19 की दूसरी लहर पर जापान से आई इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें...

petrol, diesel पर एक्‍साइज ड्यूटी को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा बयान...

Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement