Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आधार कार्ड से जुड़ेंगे देश के सभी मोबाइल नंबर, 2500 करोड़ रुपए का आएगा खर्च

आधार कार्ड से जुड़ेंगे देश के सभी मोबाइल नंबर, 2500 करोड़ रुपए का आएगा खर्च

अगले एक साल के दौरान लगभग एक अरब से ज्यादा मोबाइल नंबरों को उनके ओनर के आधार कार्ड से जोड़ा जाना है। इसमें 2,500 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा।

Manish Mishra
Published : March 26, 2017 13:22 IST
आधार कार्ड से जुड़ेंगे देश के सभी मोबाइल नंबर, 2500 करोड़ रुपए का आएगा खर्च
आधार कार्ड से जुड़ेंगे देश के सभी मोबाइल नंबर, 2500 करोड़ रुपए का आएगा खर्च

नई दिल्ली। अगले एक साल के दौरान लगभग एक अरब से ज्यादा मोबाइल नंबरों को उनके ओनर के आधार कार्ड से जोड़ा जाना है। टेलिकॉम कंपनियों के अनुसार, इसमें 2,500 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा।

यह भी पढ़ें :मन की बात : PM ने हफ्ते में एक दिन पेट्रोल-डीजल छोड़ने की लोगों से की अपील, कहा – न्‍यू इंडिया का सपना नामुमकिन नहीं

भारत के सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन (COAI) के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि,

हमें टेलिकॉम मंत्रालय से मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिले हैं। मोबाइल कंपनियां जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू करेंगी।

एयरटेल, वोडोफोन, आइडिया और रिलायंस जियो जैसे सर्विस प्रोवाइडर COAI के मेंबर हैं। मैथ्यूज ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने एक फुल प्रूफ पहचान सत्यापन प्रणाली के स्थान पर जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई के बाद आधार को जोड़ने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें :बैंक शाखाओं को खुला रखने के RBI के फैसले का बैंक यूनियन ने किया विरोध

आइडिया सेल्युलर के एक अधिकारी ने कहा कि हम इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रहे हैं और इसे लागू करने के लिए हर संभव समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement