Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LIC ग्राहकों को देगी 40 फीसदी अधिक बोनस, जीवन श्री समेत इन पॉलिसीधारक को होगा सबसे ज्यादा फायदा

LIC ग्राहकों को देगी 40 फीसदी अधिक बोनस, जीवन श्री समेत इन पॉलिसीधारक को होगा सबसे ज्यादा फायदा

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में सरकार और अपने ग्राहकों को 40 फीसदी अधिक बोनस देने का फैसला किया है।

Ankit Tyagi
Published : May 19, 2017 8:44 IST
LIC ग्राहकों को देगी 40 फीसदी अधिक बोनस, जीवन श्री समेत इन पॉलिसीधारक को होगा सबसे ज्यादा फायदा
LIC ग्राहकों को देगी 40 फीसदी अधिक बोनस, जीवन श्री समेत इन पॉलिसीधारक को होगा सबसे ज्यादा फायदा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में सरकार और अपने ग्राहकों को 40 फीसदी अधिक बोनस देने का फैसला किया है। यह भी पढ़े:एलआईसी एजेंट होंगे डिजिटल, प्रीमियम संग्रह के लिए मिलेगी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन

LIC 47387.44 करोड़ रुपए का करेगी आवंटन

अगर सूत्रों की मानें तो LIC ने अपने पॉलिसीधारकों को प्रत्यावर्ती बोनस और लाभ के रुप में 47,387.44 करोड़ रुपए का आवंटन करेगी। साथ ही, एलआईसी ने सरकार को 2949.08 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। एक साल पहले यह राशि 34,207.58 करोड़ रुपए और 1800.40 करोड़ रुपए रही थी। यह भी पढ़े:IRDAI ने LIC से कहा, नियमों के अनुसार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 15 फीसदी से नीचे लाए

इन पॉलिसीधारकों को मिलेगा सबसे ज्यादा बोनस

2016-17 में जीवन श्री, जीवन प्रमुख, जीवन निधि और जीवन अमृत पॉलिसी के धारकों को अधिक बोनस मिला। इसके साथ ही एलआईसी ने अपनी नई पालिसी जीवन अमृत, जीवन लाभ व जीवन प्रगति के ग्राहकों के लिए भी बोनस की घोषणा की है। कंपनी ने डायमंड जुबली इयर पर प्रत्यावर्ती बोनस की भी घोषणा की है जो कि 5 रुपये से 60 रुपये प्रति हजार (बीमित राशि) होगा।LIC हाउसिंग ने घर बनाने, खरीदने और मरम्मत के लिए शुरू की नई स्कीम, मिलेगा 25 लाख तक का लोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement