Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LIC लेकर आई खुशखबरी, 10 मई से शुरू होगा कर्मचारियों के लिए फाइव-डे वीक

LIC लेकर आई खुशखबरी, 10 मई से शुरू होगा कर्मचारियों के लिए फाइव-डे वीक

10 मई 2021 से एलआईसी के कार्यालय में कामकाज का समय सोमवार से शुक्रवार को 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 06, 2021 16:08 IST
LIC to have five working days starting from May 10,Google to move to hybrid work week
Photo:FILE PHOTO

LIC to have five working days starting from May 10,Google to move to hybrid work week

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कहा है कि 10 मई से उसके सभी कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिन काम होगा। बीमा कंपनी में शनिवार को भी अवकाश का दिन घोषित किया गया है। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि 15 अप्रैल 2021 की अधिसूचना में भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

ऐसे में सभी पॉलिसी धारकों और अन्य पक्षकारों को यह सूचित किया जाता है कि 10 मई से एलआईसी के सभी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे। नोटिस में कहा गया है कि 10 मई 2021 से एलआईसी के कार्यालय में कामकाज का समय सोमवार से शुक्रवार को 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।

गूगल शुरू करेगा हाइब्रिड वर्क वीक

गूगल हाइब्रिड वर्क वीक को अपनाएगा जहां अधिकांश कर्मचारी केवल तीन दिन कार्यालयों में काम करेंगे और दो दिन जहां चाहे वहां से काम कर सकेंगे। गूगल और अल्‍फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को लिखे एक नोट में यह जानकारी दी। पिचाई ने कहा कि इस साल जब गूगल के कार्यायल खुलेंगे तब भी लगभग 20 प्रतिशत कर्मचारी घर से ही काम करना जारी रखेंगे, जबकि 60 प्रतिशत कर्मचारी हफ्ते में कुछ दिन कार्यालय एक साथ आएंगे।

पिचाई ने कहा कि कर्मचारियों को उनकी भूमिका और टीम जरूरत के आधार पर पूरी तरह से घर से काम करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। 2021 की पहली तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक गूगल के पूरी दुनियाभर में 139995 फुल टाइम कर्मचारी हैं। भारत में गूगल के कर्मचारियों की संख्‍या 4000 है।

COVID-19 को फैलने से रोकने में मदद करना चाहते हैं मुकेश अंबानी, सरकार से मांगी इस बात की इजाजत

भुगतान पाने के लिए कर्मचारियों को दिखाना होगा अब अपना Aadhaar...

Lockdown के लिए तैयार हैं व्‍यापार और घर-परिवार, इस बार पिछले साल से कम होगा प्रभाव

इस साल ये सरकारी बैंक बन जाएगा प्राइवेट, सरकार बेचेगी अपनी पूरी हिस्‍सेदारी

कोरोना की बेकाबू दूसरी लहर ने किया ये काम करने को मजबूर...

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में RBI का बड़ा ऐलान...

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement