नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कहा है कि 10 मई से उसके सभी कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिन काम होगा। बीमा कंपनी में शनिवार को भी अवकाश का दिन घोषित किया गया है। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि 15 अप्रैल 2021 की अधिसूचना में भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
ऐसे में सभी पॉलिसी धारकों और अन्य पक्षकारों को यह सूचित किया जाता है कि 10 मई से एलआईसी के सभी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे। नोटिस में कहा गया है कि 10 मई 2021 से एलआईसी के कार्यालय में कामकाज का समय सोमवार से शुक्रवार को 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।
गूगल शुरू करेगा हाइब्रिड वर्क वीक
गूगल हाइब्रिड वर्क वीक को अपनाएगा जहां अधिकांश कर्मचारी केवल तीन दिन कार्यालयों में काम करेंगे और दो दिन जहां चाहे वहां से काम कर सकेंगे। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को लिखे एक नोट में यह जानकारी दी। पिचाई ने कहा कि इस साल जब गूगल के कार्यायल खुलेंगे तब भी लगभग 20 प्रतिशत कर्मचारी घर से ही काम करना जारी रखेंगे, जबकि 60 प्रतिशत कर्मचारी हफ्ते में कुछ दिन कार्यालय एक साथ आएंगे।
पिचाई ने कहा कि कर्मचारियों को उनकी भूमिका और टीम जरूरत के आधार पर पूरी तरह से घर से काम करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। 2021 की पहली तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक गूगल के पूरी दुनियाभर में 139995 फुल टाइम कर्मचारी हैं। भारत में गूगल के कर्मचारियों की संख्या 4000 है।
COVID-19 को फैलने से रोकने में मदद करना चाहते हैं मुकेश अंबानी, सरकार से मांगी इस बात की इजाजत
भुगतान पाने के लिए कर्मचारियों को दिखाना होगा अब अपना Aadhaar...
Lockdown के लिए तैयार हैं व्यापार और घर-परिवार, इस बार पिछले साल से कम होगा प्रभाव
इस साल ये सरकारी बैंक बन जाएगा प्राइवेट, सरकार बेचेगी अपनी पूरी हिस्सेदारी
कोरोना की बेकाबू दूसरी लहर ने किया ये काम करने को मजबूर...
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में RBI का बड़ा ऐलान...